छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया RPF रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए राजयोग शिविर का आयोजन l

दल्ली राजहरा बुधवार 1 अक्टूबर 2025 भोजराम साहू 9893765541
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 27 सितंबर दिन शनिवार को RPF रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को मानसिक तनाव से मुक्ति पर राजयोग शिविर ब्रह्मा कुमारी पूर्णिमा बहिनजी ने कराया l
जिसमें (RPF ) से TI विकास कुमार तिवारी , TI श्यामलाल , ASI बहन किरण बेजामिन साथ में RPF के 40 जवान , वार्ड नंबर 26 की पार्षद टी. ज्योति, भाजपा मंडल की उपाध्यक्षा गीता मरकाम और तारणी इस शिविर का लाभ लिए l