छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 2 में पार्षद पूनम सोरी के सहयोग से हुआ जल समस्या का निदान..!

दल्ली राजहरा सोमवार 3 नवंबर 2025 भोजराम  साहू 9893765541

 दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर दो आजाद नगर वार्ड के गणेश चौक के शांति नगर क्षेत्र में जीवन लाल साहू के घर के पास मोटर 2 दिन से बंद हो गया था । इस बोर से क्षेत्र के लगभग 150 घर के लोगों को पानी मिलता है । पार्षद ने वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए नगर पालिका के जलप्रदाय विभाग को इसकी जानकारी दी । विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सुधार कार्य चालू किया गया ।

पाइप निकालते ही पता चला की मोटर बोर के अंदर गिर चुका है । जिसमें तत्काल सुधार करना मुश्किल है । 2 दिन की पानी की समस्या से जूझ रहे मोहल्ले वासियों के लिए यह बात तकलीफ देय थी । कर्मचारियों के द्वारा भी अगले दिन कार्य करने की बात कह रहे थे क्योंकि शाम हो गया था । इसके लिए पार्षद श्रीमती पूनम सोरी एवं जन सेवक मोनू जायसवाल ने बहुत मेहनत के उपरांत नगर पालिका परिषद से किसी तरह 5 एचपी का मोटर की व्यवस्था कर मोहल्ले वासियों को पानी की व्यवस्था की । बोर में मोटर फिट करते तक रात हो गया था ।

पार्षद पति सोमेश जायसवाल के प्रयास के कारण वार्ड वासियों को पानी मिल पाया जिसके लिए वार्ड वासियों ने पार्षद एवं सोमेश जायसवाल की तारीफ की । साथी उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू उपाध्यक्ष मनोज दुबे एवं जलप्रदाय विभाग के कर्मचारियों को भी सहयोग करने के लिए  धन्यवाद दिया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!