छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित “रास गरबा सीजन-7” गीत जायसवाल बनी “रास गरबा ऑफ द सीजन” l

दल्ली राजहरा शनिवार 4 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

➡️ राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित “रास गरबा सीजन-7” का हुआ भव्य समापन l
➡️ गीत जायसवाल बनी “रास गरबा ऑफ द सीजन”, जीती डायमंड रिंग l
➡️ चार दिवसीय आयोजन में 600 से अधिक प्रतिभागियों ने बिखेरी संस्कृति की छटा l

  ➡️ 🔥🔅समाचार🔥🔅⬅️

दल्ली राजहरा नगर की सांस्कृतिक धरोहर बन चुके “रास गरबा सीजन-7” का ग्रैंड फिनाले इस वर्ष अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय महोत्सव में लगभग 600 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस वर्ष “रास गरबा ऑफ द सीजन” का खिताब गीत जायसवाल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने नाम किया, जिन्हें डायमंड रिंग से सम्मानित किया गया। वहीं गरबा किंग का खिताब तोमेश देवांगन और गरबा क्वीन का खिताब श्रेया नायडू को प्रदान किया गया।चार दिनों तक चले इस उत्सव में हर दिन अलग-अलग थीम जैसे — “भगवा साफा”, “कलर ऑफ इंडिया”, “गरबा पोषक” के आधार पर प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों में अपनी प्रस्तुति दी। प्रत्येक दिवस नृत्य, वेशभूषा एवं उत्साह के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी प्रदान किए गए ।

इस अवसर पर नगर के गणमान्य अतिथि कुशल कथूरिया, पवन सोनी तथा महिला समाज अध्यक्ष रेखा गहरवार विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि दल्ली राजहरा की सांस्कृतिक पहचान को इस आयोजन ने नई ऊँचाइयाँ दी हैं।

समिति के सदस्य एम. एस. श्रीजीत ने बताया कि “अन्य नगरों की भाँति दल्ली राजहरा में भी पारंपरिक गरबा उत्सव को जीवंत रखने और युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने के उद्देश्य से यह आयोजन सात वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। आज यह कार्यक्रम नगर का प्रमुख सांस्कृतिक पर्व बन चुका है। हर वर्ष बढ़ती सहभागिता और उत्साह इस आयोजन की सफलता का प्रमाण है।”

अन्य विजेताओं में रितु सखरकर, खुशबू साहू, शिल्पा जयसवाल, बरखा सकुरे, अमनदीप सिंह, वंशिका सखरकर, लावण्या सहजिया, वर्षा भारद्वाज, कशिश कुकरेजा, नेहा राय, मयंक प्रदीप, जयरथ लखानी, माइल्स एस मिलन, महेश जयसवाल, जहान्वी, यशिका कुकरेजा,ममता सिंह,सृष्टि कुकरेजा सहित अन्य प्रतिभागी शामिल रहे, जिन्होंने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बनाया।

कार्यक्रम की सफलता में समिति के संजीव सिंह, प्रणव साहू, सुदीश नायर, दमनदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, विवेक मेश्राम, के. आशीष,शुभम गुप्ता, भूपेंद्र श्रीवास, रितेश चक्रवर्ती, आकाश करड़ा, आदित्य, शाहिद, आलोक जैन, अक्षय श्रीवहरे एवं विशाल लालवानी का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर पूरे मैदान में संगीत, नृत्य और रंगों का संगम देखने को मिला। दर्शक देर रात तक गरबा की धुनों पर झूमते रहे। कार्यक्रम के समापन के साथ ही पूरे नगर में “रास गरबा सीजन-7” की गूंज और उल्लास छा गया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!