छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“देश राग” प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब डी मैक और यमन संगीत विद्यालय l

दल्ली राजहरा सोमवार 13 अक्टूबर 2025 भोजराम साहू 9893765541
लौह नगरी दल्ली राजहरा ने एक बार फिर अपनी कला, नृत्य और संगीत की प्रतिभा से पूरे देश का दिल जीत लिया। 5 से 12 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय “देश राग” नृत्य, संगीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता 2025 में D-MAC (दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब) एवं यमन संगीत विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।
देशभर से आए 2000 से अधिक प्रतिभागियों के बीच दल्ली राजहरा के कलाकारों ने अपनी निपुणता, परिश्रम और जोश से न केवल दर्शकों का मन मोह लिया, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य का नाम भी गौरवान्वित किया। लौह नगरी दल्ली राजहरा ओवरऑल चैंपियन बना ड्राइंग डांस और म्यूजिक प्रतियोगिता में 32 ट्रॉफी अर्जित किए हैं l
➡️🔥🌺 नृत्य विधा में धमाकेदार जीत🌺🔥⬅️
👉सीनियर वर्ग (महिला समूह नृत्य) – छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य में प्रथम पुरस्कार प्रतिभागी: मिलन सिंह मरई, शिल्पा जायसवाल, सेवती, हेम निषाद, खुशबू साहू, सरस्वती साहू, महक, कांती बघेल, वीणा साहू, सत्यभामा, मोनिका भट्टाचार्य, ऐश्वर्या
👉 सब-जूनियर समूह नृत्य (फोक डांस) – प्रथम पुरस्कार प्रतिभागी: इशा मरकाम, नायरा, हिमांशी कुकरेजा, पूर्विका साहू, फलक, अनन्या, वाच्या, भाविका जैन l
➡️🔥🌺संगीत प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन🌺🔥⬅️
👉सब-जूनियर वर्ग विजेता: यशस्वी जैन (प्रथम), अचिन्त्य कर (प्रथम एवं द्वितीय), भव्या जैन (तृतीय), लेखराज साहू (प्रथम), डेनियल डेविड (द्वितीय), निलंजन (तृतीय), भीम शेट्टी (प्रथम), गौरव साहू (द्वितीय)
👉 सीनियर वर्ग विजेता:यामिनी साहू (प्रथम), जिया साहू (द्वितीय), उन्नति यादव (तृतीय)
➡️🔥🌺 चित्रकला में उभरे नए सितारे🌺🔥⬅️
👉जूनियर वर्ग: इशिता साकरे, पूर्वी वर्मा, वंश विश्वकर्मा, इशानी साहू, लावण्या साहू, जयर्थ लखानी, जीवांश लखानी
👉सीनियर वर्ग: राधा भारद्वाज
कार्यक्रम के दौरान विजय बोरकर, हेमंत साहू एवं सरिका जैन को कला क्षेत्र में योगदान हेतु “गुरु सम्मान” से नवाज़ा गया। इन्हें शॉल, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
➡️🔥🌺D-MAC संस्थापक विजय बोरकर ने कहा🌺🔥⬅️
दल्ली राजहरा में अनगिनत कलाकार है जिसमें अद्भुत प्रतिभा छिपी है उचित मंच , डांस म्यूजिक नित्या की सर्व सुविधा मिले तो वह दूर नहीं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच में भी लौह नगरी का नाम रोशन होगा l
➡️🔥🌺“देश राग” प्रतियोगिता की संस्थापक राखी राय ने कहा 🌺🔥⬅️
इस आयोजन में दल्ली राजहरा के साथ बालोद ज़िले के निर्मला स्कूल, DAV स्कूल, अमन संगीत विद्यालय एवं मॉडर्न डांस अकादमी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।