छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शहर में हो रही चिल्हर की कमी को दूर करने पर सभी बैंक प्रबंधक उठाएं उचित कदम उठाये..! :–अमित कुकरेजा (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज दल्ली राजहरा)

दल्ली राजहरा बुधवार 30 जुलाई 2025 भोज राम साहू 989375541
छग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अमित कुकरेजा ने बताया कि वर्तमान में दल्ली राजहरा शहर में व्यापारियों एवं नागरिकों को चिल्हर (सिक्कों )की निरन्तर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चिल्हर (सिक्कों )की कमी के कारण आम नागरिकों को दैनिक आवश्यकताओं की खरीदी में काफी परेशानी हो रही है।
शहर में विभिन्न फुटकर व्यवसायी, किराना व्यवसायी, सब्जी बाजार व्यवसायी, एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चिल्हर सिक्के जैसे:- 5,10,20 की भारी कमी देखी जा रही है। कई दुकानदार खुले पैसे न होने के कारण ग्राहकों को छुट्टे देने में असमर्थ हो रहे हैं और तो और यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन में टिकट के लिए खुले पैसे न होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।
चैंबर अध्यक्ष ने बताया कि इस समस्या को निवारण के लिए छग चैंबर दल्ली राजहरा इकाई के पदाधिकारीगण स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एच.डी.एफ.सी बैंक एवं बैंक ऑफ बडौदा बैंकों के शाखा प्रबन्धक से मिलकर उनसे आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द शहर में चिल्हर सिक्कों की उपलब्धता कराने की व्यवस्था करे एवं सिक्कों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए उचित कदम उठा कर इस समस्या का समाधान करें, ताकि आम नागरिकों और व्यापारी वर्ग को इस परेशानी से राहत मिले।