छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वीं शहादत वर्ष के अवसर अंतर विद्यालय निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।

दल्ली राजहरा शनिवार 15 नवंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर अंतर विद्यालय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दल्ली राजहरा के DAV स्कूल में इंग्लिश मीडियम के छात्र एवं छात्राओं के लिए तथा श्री गुरु नानक हाई स्कूल नया बाजार में हिंदी मीडियम के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजन की गई इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के हिंदी मीडियम के 448 छात्र एवं छात्राएं तथा इंग्लिश मीडियम के 129 छात्र एवं छात्राएं ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग, बलिदान एवं मानवता के उच्च आदर्शों के प्रति जानकारी देना है, यह प्रतियोगिता प्रदेश के सभी 33 जिलों में आयोजित होगी, जिसमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे ।
निबंध प्रतियोगिता का विषय “हिंद की चादर : श्री गुरु तेग बहादुर” है जिसमें प्रतिभागियों को निबंध न्यूनतम 350 शब्द तथा अधिकतम 500 शब्द में लिखना होगा। प्रत्येक जिले में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता जिसमें सभी पंजीकृत विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे, राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जिला स्तर पर पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 5100/-द्वितीय पुरस्कार 3100/ तृतीय पुरस्कार 2100/- • साथ ही सभी प्रतिभागियों को राज्य अल्पसंख्यक आयोग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कार राशि के साथ सम्मान पत्र एवं मेडल भी दिए जाएंगे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शहादत पर आधारित प्रेरणादायी पुस्तक निःशुल्क निबंध प्रतियोगिता से एक सप्ताह पूर्व उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि विद्यार्थी उनके जीवन मूल्यों को पढ़कर निबंध लेखन में भाग ले सकें।
श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नवें गुरु थे, जिन्हें पूरे विश्व में “हिंद की चादर के रूप में याद किया जाता है उन्होंने कश्मीरी पंडितों की गुहार पर धर्म, आस्था और मानवीय स्वतंत्रता की रक्षा हेतु औरंगजेब के अत्याचार के विरुद्ध अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
धर्म की रक्षा की खातिर उन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक में अपना शीश अर्पित कर अमर बलिदान दिया। उनके तीन प्रमुख शिष्य भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी ने भी गुरु की आज्ञा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए भीषण यातनाएँ सहकर वीरगति प्राप्त की।उनका यह बलिदान न केवल सिख इतिहास बल्कि संपूर्ण मानवता के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि “श्री गुरु तेग बहादुर जी ने अपने अद्वितीय बलिदान से सम्पूर्ण मानवता को यह संदेश दिया कि सत्य, धर्म और न्याय की रक्षा हेतु अपना जीवन न्योछावर कर देना भी गौरव की बात है। इस निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से हम राज्य के विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से परिचित कराने का प्रयास कर रहे हैं।”आयोग का यह प्रयास नई पीढ़ी में धार्मिक सहिष्णुता, सामाजिक एकता और मानव मूल्यों की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
बालोद जिला द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिले से 30 स्कूल के 577 बच्चे भाग ले रहे है । जिनमें हैं,डी. ए. व्ही. इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल जूनियर एवं सीनियर विंग दल्ली राजहरा, निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल दल्ली राजहरा , सेजस नया बाजार दल्ली राजहरा , सरस्वती शिशु मंदिर दल्ली राजहरा ,गांधी विद्या मंदिर दल्ली राजहरा , सेजस चिखलाकसा , शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा श्री गुरु नानक उच्च माध्यमिक विद्यालय दल्ली राजहरा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंस बोड़ ।







