छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सेजेस कुसुमकसा के बाल वैज्ञानिक वंशिका ने ” राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला ” में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला का नाम किया रौशन..!

दल्ली राजहरा बुधवार 19 नवम्बर 2025 भोजराम साहू 9893 765541

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरगुजा संभाग के जशपुर में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य कथानक ‘ विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर राज्य के लगभग 700 मॉडलों का विभिन्न उप-कथानकों पर प्रदर्शन किया गया ।

जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसुमकसा के कक्षा दसवीं की छात्रा कु वंशिका सिंह का व्यक्तिगत प्रोजेक्ट मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग के अंतर्गत ‘ वृत्त और उनके गुणधर्म ‘ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही शाला के व्याख्याता तामसिंग पारकर ने ‘ शिक्षण सहायक सामग्री’ का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और संभाग को गौरांवित किया। चयनित बाल वैज्ञानिक कुमारी वंशिका सिंह तथा व्याख्याता ताम सिंग पारकर (भौतिक शास्त्र) समारोह के मुख्य अतिथि राधेश्याम राठिया सांसद लोकसभा क्षेत्र जशपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती राय मुनि भगत विधायक जशपुर, श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव के द्वारा सम्मानित हुए। 

          बाल वैज्ञानिक कुमारी वंशिका सिंह के मार्गदर्शक व्याख्याता सोनल गुप्ता ने बताया कि छात्रों द्वारा गणित के वृत्त जैसे टॉपिक पर आसानी से समझ विकसित किया जा सकता है, उनके गुणधर्म भी बहुत ही मनोरंजक है, इस आधार पर यह व्यक्तिगत प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

राज्य स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला में टीएलएम प्रदर्शित करने वाले व्याख्याता तामसिंग पारकर ने भौतिक शास्त्र के विभिन्न 20 जटिल सिद्धांतों , प्रयोगों तथा नियमों जिसमें ओम का नियम, ऑर्स्टेड का प्रयोग, फेराडे का नियम, पृष्ठ तनाव का प्रदर्शन, आर्कमिडीज का सिद्धांत, बरनौली का प्रमेय, बॉयल का नियम ,चार्ल्स नियम ,द्रव्यमान केंद्र आदि का शैक्षिक सहायक सामग्री द्वारा प्रदर्शन विज्ञान मेला का केंद्र बिंदु रहा।

             इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए  जिला  शिक्षा अधिकारी बालोद श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कहा कि बच्चे अपने आसपास हो रहे क्रियाकलापों में विज्ञान की उपस्थिति का अनुभव कर यह जान सकता है कि हम भौतिक और सामाजिक पर्यावरण से अधिगम प्रक्रिया को जोड़कर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। गणित और विज्ञान के सिद्धांतों और नियमों को सरलता से समझकर अनेक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं । आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए बाल वैज्ञानिक कुमारी वंशिका सिंह का व्यक्तिगत प्रोजेक्ट तथा व्याख्याता तामसिंग पारकर का टीएलएम अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय है। प्रवीण कुमार चतुर्वेदी विकासखंड शिक्षा अधिकारी डौंडी यह एक स्वर्णिम पल है ।आज आदिवासी अंचल के बाल वैज्ञानिक राज्य का नेतृत्व करने जा रहे हैं अपनी प्रोजेक्ट की मदद से वैज्ञानिक स्वभाव और नवीन विचारों को विकसित कर वैज्ञानिक जागरूकता लाने वाले बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दिए।

प्राचार्या सुनीता यादव ने कहा कि बाल वैज्ञानिक वंशिका ने वृत्त और उनके गुणधर्म विषय पर जिस प्रकार तार्किक प्रक्रिया का उपयोग किया है वह बहुत ही रोचक है तथा व्याख्याता पारकर द्वारा भौतिकी के सिद्धांतों का प्रदर्शन अद्भुत है। इस प्रकार विज्ञान के मानवीय पहलुओं को उजागर कर उन्हें अधिक रोचक बना सकते हैं। 
         
  ।     संजय बैस पूर्व जनपद सदस्य कुसुमकसा ने कहा कि यह बाल वैज्ञानिक अपनी सरल ज्ञान कौशल को साझा कर शाला को गौरवान्वित किया है, इस भविष्य के वैज्ञानिक के प्रति शाश्वत प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

योगेंद्र कुमार सिन्हा मंडल अध्यक्ष कुसुमकसा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जो छात्र ,अध्यापक किसी कार्य को बड़ी लगन ,सावधानी ,तत्परता और दक्षतापूर्वक करते हैं वह एक दिन बड़ा कार्य करने में सफल हो जाते हैं। डॉ भूपेंद्र मिश्रा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ने कहा कि वैज्ञानिक धारणाओं को अपनाकर नए तरीकों की खोज करने वाले कुसुमकसा के छात्र, अध्यापक पर हमें गर्व है।
इस अवसर पर सच्चिदानंद शर्मा बीआरसीसी डौंडी, सरपंच वेदबाई पिस्दा, उप सरपंच नितिन जैन, अनिल सुथार, मनीष जेठवानी,डॉ नसीम खान ,नईम कुरैशी, पंकज जेठवानी, पीटीआई लक्ष्मण गुरुंग, शेष कुमार कोसमा, व्याख्याता संदीप नायक, आमोद त्रिपाठी ,सरिता पांडे, रानू सोनी शिवम गुप्ता ,प्रियंका सिंह ,भावना यादव ,नदीम खान ,त्रिशला नोनहारे ,यामिनी नेताम यशेष राउते, पूजा रात्रि ,अंकित मानकर, होमेश्वरी भेड़िया, गरिमा, समीक्षा, भूपेश टंडन ,प्रवीण किरनापुरे ,प्रकाश धीवर आदि ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!