छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
अवैध शराब बिक्री पर नए थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कसा लगाम 100 नग शराब के शीशी सहित आरोपी गिरफ्तार ।

दल्ली राजहरा सोमवार 3 नवंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
👉01. राजहरा पुलिस द्वारा किया गया अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
👉 02. आरोपी के कब्जे से कुल 100 पौवा देशी प्लेन शराब को किया गया जप्त ।
👉03. आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही ।
👉04. अवैध शराब, जुआ -सट्टा पर होगी लगातार कार्यवाही ।
➡️🔥💥समाचार 💥🔥⬅️
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के आदेश पर श्रीमान योगेश पटेल पुलिस अधीक्षक बालोद तथा श्रीमती मोनिका ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देशन में एवं डा0 चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी दल्लीराजहरा निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य के द्वारा राजहरा क्षेत्रांर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है ।





