छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
अपने ही गांव मेढ़की की वृद्ध महिला को ट्रक से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी ट्रक चालक लेखराम ठाकुर को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार !

दल्ली राजहरा मंडल रविवार 30 नवम्बर 2025 भोजराम साहू 9893 765541
👉 वृद्ध महिला को कुचलने वाले आरोपी ट्रक चालक को किया गया गिरफ्तार।
👉 आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।
मृतक और आरोपी दोनों बालोद जिले के मेड़की गांव के निवासी ।

समाचार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हिमांषु साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.11.2025 को मेढ़की चौक ग्राम मेढ़की करीबन 01.00 बजे मकतुला बाई साहू ग्राम सभा की बैठक में शामिल होने जा रही थी। उसी समय ट्रक क्रमांक सीजी 08 ए.एफ. 8199 के चालक लेखराम ठाकुर निवासी ग्राम मेढ़की ने अपने ट्रक को जानबूझकर अत्यधिक स्पीड से चलाते हुए ग्राम बघमरा से ग्राम मेढ़की चौक तरफ लाकर मोड़ते हुए मकतुला बाई साहू को अपने ट्रक से ठोकर मार दिया ।जिससे मकतुला बाई साहू ट्रक के नीचे आ गई तभी आस पास के लोगो ने ट्रक को रोकने के लिये आवाज लगाए तभी ट्रक चालक लेखराम ठाकुर ने अपने ट्रक को रिवर्स करने लगा जिस कारण मकतुला बाई ट्रक के सामने टायर मे दब गई तब ट्रक चालक मकतुला बाई को ट्रक के नीचे घसीटते हुए कुछ दुर ले गये जिससे मकतुला बाई के शरीर मे गंभीर चोंट लगने से मकतुला बाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।





