विविध

परीक्षेत्रीय साहू समाज भगोली पारा /कच्चे दफ़ाई में हुआ पारिवारिक मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन ।

दल्ली राजहरा गुरुवार 04 दिसंबर 2025

भोज राम साहू 9893765541

परिक्षेत्रीय साहू समाज भगोली पारा / कच्चे दफ़ाई में पारिवारिक मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ठ अतिथि तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) मुख्य अतिथि शीतल साहू ( अध्यक्ष तहसील साहू संघ अन्य अतिथियो में उपाध्यक्ष गोविंद साहू ,विमला साहू संगठन सचिव खूबलाल साहू उपस्थित रहे साथ ही तहसील साहू संघ पूर्व अध्यक्ष युवराज साहू दल्ली राजहरा इकाई के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष रेलवे कॉलोनी कुन्ती साहू ,शहीद चौक छन्नू साहू, कोड़े पावर हाउस लिली साहू, टाउनशिप गजाधर साहू केलाबाड़ी परिक्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम खिलावन साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंदन साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता परीक्षेत्रीय अध्यक्ष आशा राम साहू ने किया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्तमा कर्म का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । यह कार्यक्रम दो पाली में संपन्न हुआ प्रथम पाली में समाज के सभी वर्ग के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की द्वितीय पाली में अतिथि स्वागत , पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

कार्यक्रम में अतिथि स्वागत के उपरांत स्वागत भाषण परीक्षेत्रीय अध्यक्ष आशा राम साहू ने दिया । उन्होंने कहा कि परिक्षेत्रीय साहू समाज भगोलीपारा/ कच्चे दफाई में आपका स्वागत है । हमारा पूर्व अध्यक्षों ने समाज में एकता और एक जुटता बनाए रखने के लिए पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन करते आ रहा है । उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर हम लोगों ने यह आयोजन किया है । इस आयोजन में आप सभी ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम में पहुंचे हैं आप सभी का मैं दिल से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं ।

🔸🔹शीतल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संग  दल्ली राजहरा🔹🔸

 के द्वारा सुंदर एवं सस्ता न्याय व्यवस्था के बारे में बताया गया एवं सभी की सहयोग की अपेक्षा की उन्होंने कहा कि जल्दी ही परिक्षेत्रीय अध्यक्षों का मीटिंग बुलाकर नई नियमावली का जानकारी दिया जाएगा ।

🔹🔸गोविंद साहू उपाध्यक्ष🔸🔹

 के द्वारा बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की समझाइस दी गई

🔸🔹युवराज साहू पूर्व अध्यक्ष 🔸🔹

 ने भी अपना विचार व्यक्त किया एवं नई कमेटी को शुभकामनाएं दी गई ।

🔸🔹उपाध्यक्ष विमला साहू🔹🔸

 के द्वारा महिलाओं को संगठित रहकर अपने अधिकारों के बारे में सजग रहने की सलाह दी ।

🔸🔹मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू🔹🔸

के द्वारा सभी को संगठित रहकर कार्य करते रहने की अपेक्षा की ।

पारिवारिक मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह केकार्यक्रम में खुशी साहू निकिता साहू प्रेरणासाहू दुर्गा साहू निशा साहू नम्रता साहू एवं साथियों ने बेहतरीन गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया । 

➡️🔥💥खेल प्रतियोगिता के परिणाम💥🔥⬅️

 ➡️🔥बाल पासिंग प्रतियोगिता🔥⬅️

                  पुरुष वर्ग

👉 आसाराम साहू/ मनराखन साहू प्रथम 👉एवं गंगाधर साहू भानु राम साहू द्वितीय रहे ।

 

              बालक वर्ग में

👉प्रथम हरिराम साहू /निरंजन साहू

👉द्वितीय कृष्णा साहू/ कमलेश साहू।

              बालिका वर्ग 

👉 प्रथम भूमिका साहू /भूखउ राम साहू

👉द्वितीय इशा साहू / रूप सिंह साहू

                महिला वर्ग

👉 प्रथम कांति साहू पति मंगल सिंह साहू👉 द्वितीय कुंती साहू ।

 

➡️🔥💥रंगोली प्रतियोगिता🔥💥⬅️

👉 प्रथम संगीता साहू

👉द्वितीय भावना साहू

👉तृतीय भूमिका साहू एवं लीना साहू ।

➡️🔥💥गोली चम्मच दौड़🔥💥⬅️

              बालिका वर्ग A

👉 प्रथम भूमिका साहू /भूखउ राम साहू

👉द्वितीय रूपाली साहू / पन्नालाल साहू 

 बालिका वर्ग B

👉प्रथम माल्या साहू / पुसउ राम साहू

👉द्वितीय आकांक्षा साहू /सत्तर सिंह साहू

➡️🔥💥कुर्सी दौड़💥🔥⬅️

 महिला वर्ग A

 👉प्रथम तुलेश्वरी साहू पति ओमप्रकाश साहू

👉 द्वितीय राधिका साहू पति पुसउ राम साहू 

              महिला वर्ग B

👉 प्रथम ममता साहू पति शत्रुघ्न साहू

👉द्वितीय रामेश्वरी साहू पति संतोष साहू

 

           बालिका वर्ग A

👉प्रथम लावण्या साहू पिता पुसउ राम साहू ।

👉द्वितीय हर्षित साहू पिता ओम प्रकाश साहू ।

             बालिका वर्ग B

👉 प्रथम प्राची साहू पिता उत्तम कुमार साहू 👉द्वितीय भावना साहू पिता भूखउ राम साहू ।  

➡️🔥💥कुर्सी दौड़💥🔥⬅️

 

 👉बालक वर्ग प्रथम चूमेश्वर साहू पिता वीर सिंह साहू

👉 द्वितीय गिरवर साहू पिता संत राम साहू 

➡️🔥💥कलश सजाओ प्रतियोगिता💥🔥⬅️

 👉प्रथम कांति साहू पति मंगल सिंह साहू ।

कार्य क्रम में परिक्षेत्रीय अध्यक्ष आसाराम साहू के नेतृत्व में परीछेत्रिय साहू समाज के सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू को वार्ड नंबर 14 में सामुदायिक भवन बनाने की मांग पत्र सौंप गई । जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ने विचार करने का आश्वासन दिया ।
आयोजन कर्ताओ में हीरा लाल साहू,भादू राम साहू साथ ही परिक्षेत्रीय अध्यक्ष आशा राम साहू उपाध्यक्ष लोमेश साहू,ललिता साहू संगठन सचिव तरुण साहू,चंपा बाई साहू समाज के वरिष्ठ जन गंगाधर साहू, मान बाई, लालेश्वर बाई, जीतू बाई,उर्मिला बाई,गोमती बाई, युवा साथी कुलेश्वर साहू,जितेंद्र साहू,मोनू,प्रियांशु, साहिल,गिरधर एवं समाज के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन गंगाधर साहू ने एवं मंच संचालन सुरेंद्र साहू एवं आशा राम साहू ने किया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!