छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

लौह नगरी दल्ली राजहरा के प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा के कार्यकाल के अधिकारीयो एवं पार्षदों का हुआ मिलन समारोह…!

दल्ली राजहरा सोमवार 08 दिसंबर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

1 नवंबर सन 2000 ई को मध्य प्रदेश का विभाजन कर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया था। उसी समय साडा को भंग करके राजहरा का विकास करने के लिए दिसंबर 1999 में नगर पालिका परिषद का चुनाव हुआ था और 7 जनवरी 2000 में शपथ ग्रहण समारोह हुआ । जहां पर दल्ली राजहरा में प्रथम नगर पालिका परिषद का गठन हुआ । उस समय ( वर्ष सन् 2000 ई.) के नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के प्रथम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका, अधिकारी, मुख्य इंजीनियर एवं पार्षद गणों का मिलन समारोह कल बंग समाज के भवन में आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ . श्रीमती शिरोमणि माथुर थे। इस मिलन समारोह में प्रमुख रूप से प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा प्रथम नगर पालिका उपाध्यक्ष बिहारी लाल ठाकुर प्रथम मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.डी चंद्राकर प्रथम इंजीनियर दिनेश सिंह नायक एवं लेखपाल के के चंद्राकर जी उपस्थित थे साथ ही पार्षद गणों में वार्ड क्रमांक वार्ड नंबर 3 के प्रथम पार्षद लोमस पटेल वार्ड नंबर 4 से के ईश्वर राव वार्ड नंबर 5 से चंपा साहू वार्ड नंबर 6 से किरण सिन्हा वार्ड नंबर 7 से नूतन साहू वार्ड नंबर 8 से प्रमोद तिवारी वार्ड नंबर 13 से सुखांतिन ठाकुर वार्ड नंबर 14 से भगवती साहू वार्ड नंबर 16 से हीरालाल साहू गुरुजी वार्ड नंबर 17 से मथुरा रात्रि वार्ड नंबर 18 से मुरली रावटे वार्ड नंबर 20 से किरण सिन्हा वार्ड नंबर 21 से रुखसाना बेगम वार्ड नंबर 23 से सुनीता कुर्रे वार्ड नंबर 26 से श्रीनिवास राव वार्ड नंबर 27 से हीरालाल पवार उपस्थित थे । कार्यक्रम में नगर के पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम में जो पार्षद इस दुनिया में नहीं है उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया जिनमें से हैं 

 स्व. बलदेव ठाकुर स्व. नारायण राव ( नक्का ) स्व. अशोक सपहा स्व .बिना राम ठाकुर स्व.राजू डहारे और स्व.लाल बिहारी पिपरे । कार्यक्रम का संचालन वार्ड नंबर 4 के पार्षद ईश्वर राव ने किया इस कार्यक्रम में सभी ने अपना अपना अनुभव बताया ।

➡️श्रीनिवास राव पार्षद वार्ड 26⬅️

  मैं 4 साल पार्षद रहा नौकरी लग जाने के कारण मुझे इस्तीफा देना पड़ा । अपने पार्षद कार्यकाल में रेलवे क्षेत्र होने के कारण मुझे विकास कार्य के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ा । मैंने अपने कार्यकाल में जब गरीबी रेखा का राशन कार्ड बन रहा था तब लगभग डेढ़ सौ लोगों का जो लागत राशि नगर पालिका ने निर्धारित की थी उसे जमा कर कार्ड बनवाया था । जिनका प्रतिफल मुझे मिला मेरे दोस्त दूसरे वार्ड के थे उन्हें अपने वार्ड में चुनाव लड़वाया और वह विजय हुवा।

➡️🔥💥वार्ड नंबर 5 की पार्षद चंपा साहू💥🔥⬅️

 ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैंने अपने वार्ड में जो सीसी रोड बनावाई थी काम इतना अच्छा हुआ कि आज भी उस रोड की गिट्टी मजबूती के साथ है । उस समय नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा नगर पालिका अधिकारी का भी हमें भरपूर सहयोग मिला था ।

➡️🔥💥नूतन साहू प्रथम पार्षद वार्ड नंबर 7🔥⬅️

  नगर में पहली बार चुनाव हुआ सब कुछ नया था राजनीति भी हम लोगों ने पहली बार सिखी मै निर्दलीय पार्षद था । इस नाते मुझे भाजपा और कांग्रेस दोनों का सहयोग मिलता रहा मैं दो बार पार्षद चुना गया लेकिन शासकीय नौकरी मिल जाने के कारण मैंने इस्तीफा दे दिया आज शासकीय स्कूल में शिक्षक हूं ।

➡️🔥💥प्रमोद तिवारी प्रथम पार्षद वार्ड क्रमांक 8💥🔥⬅️

  जब हम लोगों ने प्रथम चुनाव जीते थे उस समय सभी पार्षदों में एक जोश था कि अपने शहर के विकास के लिए बेहतरीन कार्य किया जाए । जो विकास प्रथम कार्यकाल में हुआ उस तरह के विकास राजहरा नगर पालिका के इतिहास में आज तक नहीं हो पाया । 

➡️🔥💥सुखांतिन ठाकुर प्रथम पार्षद वार्ड नंबर 13 💥🔥⬅️

 मैं राजनीति में प्रथम बार आई थी और प्रथम बार घर से ही निकली थी उम्र में भी बहुत कम थी उस समय स्थिति ऐसा था की वार्ड वासी आकर बिजली पानी सड़क आदि समस्याओं के लिए इतना प्रताड़ित करते थे कि ऐसा लगता है कि पार्षद चुनाव जीतकर बहुत बड़ी गलती कर दी । धीरे-धीरे बदलाव आता गया नगर पालिका परिषद का पूरा सहयोग मिला और वार्ड का बेहतरीन विकास हुआ जिस वार्ड वासियों की शिकायत भी दूर हुई ।

➡️💥हीरालाल साहू ( गुरुजी )प्रथम पार्षद वार्ड क्रमांक। 🔥⬅️

  वार्ड नंबर 26 और 27 में उस समय बिजली को लेकर आंदोलन हुआ । जिसका नेतृत्व हीरालाल पवार जी कर रहे थे । पांच लोगों के लिए शासन की तरफ से वारंट निकला उसमें हीरालाल पवार की जगह हीरालाल गुरुजी को पकड़ लिया गया । यह मेरा कटु अनुभव रहा है । समस्या वार्ड नंबर 13 की हो या वार्ड नंबर 27 की सभी एक साथ मिलकर सुलझाने का प्रयास करते थे । सभी दलगत राजनीति से दूर रहते थे , पार्षद की गरीमा होती थी और एक दूसरे का भरपूर सहयोग करते थे । जिनको भी आवेदन लिखवाना होता था चाहे कोई भी पार्टी का हो सहर्ष मेरे पास आते और मैं उनका भरपूर सहयोग करता था ।

➡️🔥💥मुरली रावटे वार्ड नंबर 18🔥💥

 राजहरा का विकास जिस तरह से होना चाहिए था वह अभी तक नहीं हो पा रहा है । जो शुरुआत हम लोगों ने ईमानदारी के साथ किया था वह सब मिट्टी में मिल चुका है । जब मैं पार्षद था उसे समय सड़क बन रही थी गुणवत्ता की कमी के कारण मैंने तगाड़ी उठाकर ठेकेदार के सामने फेंक दिया था । उन्हें स्पष्ट कहा था कि मेरी वार्ड में पूरी ईमानदारी के साथ काम होना चाहिए । ठेकेदार ने मेरी बात को माना और जो सड़के बनी है आज भी मजबूती से टिका हुआ है । वर्तमान स्थिति बहुत खराब हो चुकी और है नगर का विकास तो हो रहा है लेकिन जिस गति से होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है । पानी की समस्या बनी हुई है 2 साल पहले से टंकी बना है लेकिन पानी नहीं पहुंचा । अतिक्रमण के कारण सड़क सकरी हो गई है । गुणवत्ता हीन सड़के बना रही है कुछ ही महीनो में सड़के उखाड़ रही हैं ।

 ➡️💥किरण सिन्हा वार्ड नंबर 20💥🔥⬅️

 
वार्ड का विकास में नगर पालिका परिषद का भरपूर सहयोग रहा जो कार्य हम लोगों ने किया वह एक अमिट धरोहर बनकर उभरा है बेहतरीन काम हुआ ।

➡️🔥💥रुखसाना बेगम वार्ड क्रमांक 21 🔥💥⬅️

ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारियों के साथ मुझे रतिराम कोसमा जी का भी बहुत सहयोग मिला । मैं घर में सिलाई का काम करती थी पहली बार घर से बाहर निकली 1995 _96 में जब परिवेश विकास समिति का गठन हुआ उसमें मैं जुड़ी थी । नगर पालिका परिषद के गठन होने से पहले वार्ड में कुछ स्थानों पर हम लोगों ने पानी और नाली का काम करवा चुके थे । जब चुनाव जीत कर प्रथम पार्षद बनी तब रात को बैठक होता था उस समय रात को 10:00 बजे 11:00 बजे तक बैठक चालू होता था । मोहल्ला में लाइट नहीं होती थी अंधेरा होते थे । उस समय टॉर्च लेकर जाना होता था। लोगों से नाली बिजली पानी और सड़क के लिए प्रताड़ना सहना पड़ता। लेकिन धीरे-धीरे सब समस्या का निदान हुआ वार्ड वासियों का मुझे भरपूर प्यार और सहयोग मिला । मैं लगातार पांच सालों तक एक परिवार की तरह वार्ड की सेवा की।

➡️🔥💥हीरालाल पवार पार्षद वार्ड नंबर 26💥🔥⬅️

  रेलवे का स्टेडियम बन रहा था उस समय NOC लाने के लिए हम लोगों ने बिलासपुर तक मोटरसाइकिल से गए थे और वहां तीन दिन रुक कर NOC लेकर ही वापसआए । रेलवे क्षेत्र में बिजली के लिए डोमेंद्र भेड़िया पूर्व विधायक का भरपूर सहयोग रहा ।

➡️🔥💥बिहारी लाल ठाकुर उपाध्यक्ष 💥🔥⬅️

 25 वर्ष से पहले जो जज्बा जो उत्साह था वह कुछ अलग ही था  । 25 साल पहले जो कार्य हुआ वह आज तक नगर के इतिहास में नहीं हुआ । 270 एकड़ जमीन एक तरफ 12 एकड़ रेलवे 160 एकड़ बीएसपी तीनों जगह लड़ाई होती थी । रेल्वे की जमीन पर नाली बनाने जाओ तो डीआरएम खड़े हो जाते थे । बीएसपी की जमीन में गए तो नगर प्रशासक आकर खड़ा हो जाता था । हम लोग क्या करते कितना तकलीफ होने के बाद भी हम लोगों ने विकास कार्य में कमी नहीं होने दी । पानी के सर्वे के लिए 84 हजार जो पटाए थे वह आज भी अपूर्ण है 270 एकड़ जमीन के लिए पैसा दिए वह अब तक हमें नहीं मिल पाया । हम लोगों ने तालाब बनाए । रिटर्निंग वाल बनाया उसके बाद आज तक वैसा कार्य नहीं हो पाया जो हमारे कार्यकाल में हुआ था ।

➡️🔥💥पुरोबी वर्मा प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष💥⬅️

 

उस समय सभी नए थे अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद अधिकारी । हम सभी लोग सिर्फ शहर की विकास के बारे में सोचें थे । हम लोगो ने कभी राजनीति नहीं किया । इसलिए शहर का बहुत अच्छा विकास हुआ । हमने कभी पार्टी को नहीं देखा है कि यह कांग्रेस छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा या यह बीजेपी का है । सभी पार्षदों को लेकर अच्छा विकास किया ।
रेल्वे क्षेत्र में बिजली की बात थी उसे समय डीआरएम का ऑफिस बिलासपुर हुआ करता था । रात को ही मैं बिहारी लाल भैया को फोन किया और सुबह ही हम लोग ने वहां गए और बिजली का NOC लेकर ही वापस लौटे । 

हमारे पार्षद स्वर्गीय नारायण राव विरोधी पार्टी के थे लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे सहयोग किया । एक घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि एक 24 एजेंडा पर मीटिंग थी 1 से 10 तक की एजेंडा के बारे में उन्होंने मुझे पहले ही बता दिया कि आपका एजेंडे का विरोध होने वाला है । आपको क्या करना है आप देख लीजिए । मैंने रात को ही अपने सत्ता के पूरे पार्षदों को फोन लगाया और स्पष्ट बोल दिया कि 11:00 बजे के अंदर ही आप लोगों को आना है सभी तय समय पर आए और हम लोगों ने विरोधी पार्षदों के आने से पहले ही एजेंडा को पास कर दिया ।

हमारे सीएमओ चंद्राकर जी हमेशा हमारे सहयोगी रहे वे अधिकारी कम कुशल राजनीतिज्ञ ज्यादा थे उन्होंने हमेशा हम लोगों को मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माताजी डॉक्टर शिरोमणि माथुर का हमें भरपूर सहयोग मिला । साथ ही बंगाली समाज ने भी हमें नि:शुल्क जगह उपलब्ध कराया इन सभी को धन्यवाद ..!

➡️🔥💥के.डी. चंद्राकर नगर पालिका अधिकारी 💥🔥⬅️

आप सभी का पहला अनुभव था । लेकिन मेरा भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनने का पहला अनुभव था । इससे पहले मेरा पोस्टिंग भिलाई में था चार-पांच फाइल दिन में आता था मैं जहां पर बैठ जाता वहीं मेरा ऑफिस बन जाता । सबसे पहले मुझे यह दायित्व मिला था तीनों प्रमुख पार्टी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा , भाजपा और कांग्रेस के बीच सामंजस्य बनाना और सभी को लेकर विकास कार्य करना था । मेरे कार्यकाल में काम कैसे हुआ यह आप लोगों के मूल्यांकन से ही संभव होगा । आप लोगों का सहयोग और आशीर्वाद मिला , राजहरा के बदौलत मुझे अन्य जगह में प्रसिद्धि मिली यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।

➡️🔥💥 डॉ श्रीमती शिरोमणि माथुर 🔥💥⬅️

 आप लोगों ने राजहरा को सजाने में विश्वकर्मा बनकर जो कार्य किया है वह नगर के इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगी । प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष प्रथम नगर पालिका अधिकारी प्रथम नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रथम पार्षद के रूप में जो आप लोगों ने शुरुआत की वह एक अमिट धरोहर बनकर रहेगी ।
 एक बार वार्ड नंबर 27 में मैं गई थी मां पिता काम में गए थे बच्चे कीचड़ में खेल रहे थे वहीं कीचड़ पर सूअर कुत्ता भी लेटे थे देखकर बहुत दुख हुआ । ऐसी स्थिति उस समय देखे थे आज सड़के बन गई है बिजली आ गई है बहुत कुछ बदलाव आया है ।
 पहले बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए हमें चिखलाकसा दौड़ना पड़ता था , दल्ली के लोग परेशान होते थे । नगर पालिका का गठन हुआ आप लोग चुनकर आए । आप लोगों ने जो नगर के विकास में कार्य किया है उसके लिए मैं आप लोगों को मैं विश्वकर्मा की उपाधि देती हूं क्योंकि आप लोगों ने राजहरा के सबसे पहले नेतृत्व करने और संवारने का काम किया है । के डी चंद्राकर जी और विजय सिंह ने जो मेहनत किया है वह बहुत ही सहारणीय है । 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पार्षदों को यादगार प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया । वहीं नगर पालिका के पूर्व अधिकारी ,डॉक्टर शिरोमणि माथुर को शाल एवं श्री फल देकर सम्मानित किया गया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!