खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

शहीद सुदामा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार चौथा दिन ,कल होगा रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला…!

दल्ली राजहरा

मंगलवार 23 दिसंबर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

 शहीद सुदामा क्लब दल्ली राजहरा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसका आज चौथा दिन पूर्ण हो चुका है, मैच  का आयोजन शहीद सुदामा फुटबॉल क्लब द्वारा किया गया है ।

फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम पुरूस्कार ₹15001 और ट्रॉफी, दूसरा पुरूस्कार ₹10001और ट्रॉफी है। प्रवेश शुल्क ₹701 रुपए रखा गया है, इस टूर्नामेंट में 14 टीमों ने भाग लिया है, चौथा दिन के खेल में 3 टीमों का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया ।
जिसमें पहला मैच एसएससी राजहरा और रोवर्स भिलाई का हुआ जिसमें रोवर्स की टीम ने शहीद सुदामा को 01-02 से मात देकर जीत हासिल किया, दूसरा मैच रामा एफसी रायपुर और बालोद जुंगेरा के मध्य खेला गया, जिसमें रामा एफसी रायपुर ने बालोद जुंगेरा की टीम को 01- 00 से मार देकर जीत दर्ज किया ।

वहीं दिन का अंतिम मैच आर एफ ए राजहरा और ए टी के रायपुर का हुआ जिसमें आर एफ ए राजहरा की टीम 02-00 गोल से जीत दर्ज किया ।

 

तीनो मैच में निर्णायक के रूप के अनूप सोनवानी, शत्रुघ्न यादव देवराज यादव, विल्सन सर, आर नागेंद्र  थे । वंही मुख्य अतिथि के रूप में  शेषनाथ गुप्ता  रहे तो  विशेष अतिथि के रूप में श्री रविश जैन  , कुमार राव ,  विष्णु प्रताप सिंग,  दामोदर राव,  जैक खण्डेलवाल,  निखिल जैन  रहे ।

शहीद सुदामा क्लब फुटबॉल  टूर्नामेंट का आयोजन समिति सदस्य, मोहित ठाकुर, किशोर आर्या, टेमसन यादव, भागीरथी, सन्तोष रामटेके, गजेंद्र निर्मलकर, इशकुमार, किलेश ध्रुवे, यज्ञदत्त, पिंटू विश्वकर्मा, विकास ठाकुर, डोमेश ठाकुर, ईशवर ठाकुर, राहुल सिंह, उपस्थित थे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया। 

कल सेमीफाइनल का पहला मैच आर एफ ए जूनियर व भिलाई रॉयस के  मध्य तो दूसरा सेमीफाइनल मैच रामा एफसी रायपुर व आर एफ ए के मध्य होगा ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!