छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्ली राजहरा में “व्यसन से बचाए- सृजन में लगाएं” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दल्ली राजहरा
मंगलवार 23 दिसंबर 2025
भोजराम साहू 9893 765541
व्यसन मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंगलवार को नगर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्ली राजहरा में “व्यसन से बचाए- सृजन में लगाएं” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आमंत्रित अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य के के दुबे ने कहा कि झुठे शान शौकत को प्रदर्शित करने के खोखले तरकीब में नशा के रूप में समाज में एक कुरीति, गलत परंपरा का रूप ले लिया है और समाज को तहस-नहस करके रख दिया है।

मुख्य वक्ता के रूप में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता कैलाश नाथ साहू शिक्षक ने जीवन के मूल्य के बारे में समझाते हुए कहा कि मूर्ति से बने हुए देवता प्रत्यक्ष अनुदान वरदान बरसाते हैं या नहीं, नहीं मालूम परंतु जीवन देवता को पूजने से उनकी उपासना करने से प्रत्यक्ष लाभ मिलता है इसलिए इस जीवन की देवता की पूजा करनी चाहिए, जब अंदर बैठा देवता जागृत हो जाते हैं तो व्यक्ति गलत काम में लिप्त नहीं होते और समाज के उत्थान कार्यों में अपने आप को लगाते हैं और देव तुल्य बन जाते हैं।
तत्पश्चात द्वितीय वक्ता के रूप में गायत्री परिवार से पीलू राम साहू शिक्षक ने मनुष्य जीवन की गरिमा बताते हुए कहा कि इसी मानव शरीर में महापुरुष स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी , ईश्वर चंद्र विद्यासागर,भगवान श्रीराम , श्रीकृष्ण, बुद्ध, महावीर ,पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आदि अवतार लेकर हम सबको मार्गदर्शन दिए और जीवन जीने की कला सिखाया।

आज मानव अपने बहुमूल्य जीवन को विभिन्न व्यसनों जैसे गुटखा, बीड़ी सिगरेट,तंबाकू, शराब, गुड़ाखू,चाय, काफी,अफीम, गांजा-भांग,पेप्सी, कोको कोला,पान पराग, सिनेमा गंदा नाच गाना गंदी पुस्तके, व्यभिचार आदि में लिप्त होकर इस अनमोल शरीर के साथ ही परिवार व समाज को खोखला कर रहे हैं। अतः नशे को दूर भगाना है, खुशहाली को लाना है।
सोचो समझो बचो नशे से,
जीवन जियो बड़े मजे से।






