
दल्ली राजहरा
सोमवार 05 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
➡️🔥💥विशेष 💥🔥⬅️
👉 दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज नगर इकाई बालोद का चौदहवां वार्षिक अधिवेशन संपन्न।
👉 सर्वप्रथम प्रांगण में लगने वाले पेवर ब्लॉक के लिए भूमि पूजन किया गया।

👉 मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित सांसद भोजराज नाग के द्वारा समाज को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
👉 नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी द्वारा भवन परिसर में बोर खनन की घोषणा की गई।
👉नाड़ी वैद गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख ने आयोजन के लिए 11 हजार रुपए का किए सहयोग ।

➡️🔥💥समाचार 💥🔥⬅️
दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज नगर इकाई बालोद का चौदहवां वार्षिक अधिवेशन रविवार को कूर्मि भवन बालोद में आयोजित हुआ। आयोजन में स्वागत गीत, प्रतिवेदन, उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रीतपाल बेलचंदन अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग, गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख नाड़ी वैद्य, चेमन देशमुख जिला अध्यक्ष भाजपा बालोद, प्रतिभा चौधरी अध्यक्ष नपा परिषद बालोद, पार्षद बंटी शर्मा, गिरिजेश गुप्ता, योगेंद्र बेलचंदन केंद्रीय अध्यक्ष दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज, कोषाध्यक्ष दिलीप देशमुख, हेमंत देशमुख केंद्रीय युवा अध्यक्ष दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज, समाज की केंद्रीय महिला अध्यक्ष प्रीती देशमुख, सचिव पुष्पा पिपरिया, पुष्पा देशमुख, आशा देशमुख सहित सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।अध्यक्षता समाज के नगर इकाई बालोद के अध्यक्ष वाई के देशमुख ने की।

इस अधिवेशन में सर्वप्रथम प्रांगण में लगने वाले पेवर ब्लॉक के लिए भूमि पूजन किया गया। सामाजिक प्रतिवेदन सचिव धर्मेंद्र देशमुख ने प्रस्तुत किया। अध्यक्षीय भाषण अध्यक्ष वाय के देशमुख ने दिया। इसके पश्चात महिला समिति का आयोजन हुआ, सामाजिक पदाधिकारी एवं अतिथियों का सम्मान किया गया, सम्मान के पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित सांसद भोजराज नाग के द्वारा समाज को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की जानकारी उनके प्रतिनिधि व कुर्मी समाज जिला बालोद के अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख द्वारा दी गई।

वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी द्वारा भवन परिसर में बोर खनन की घोषणा की गई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज शिक्षित समाज के रूप में जाना जाता है। एकता इस समाज का परिचय है। अपने संबोधन में गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख ने कहा कि हम सबको समाज में जन्म लेने का कर्ज उतारना है। सबको समानता की दृष्टि से देखना है। उन्होंने आयोजन के लिए 11 हजार रुपए दिया। प्रीतपाल बेलचंदन ने दिल्लीवार समाज के विकास की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि समाज में हमेशा विकास की बातें सोचना चाहिए।

➡️🔥💥प्रतिभाओं का किया गया सम्मान🔥💥⬅️
विभिन्न क्षेत्रों में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसके तहत नगर गौरव सम्मान में शैक्षणिक प्रतिभा क्षेत्र के रूप में चेष्टा देशमुख, यान्हवी देशमुख, दीशा हरमुख को सम्मानित किया गया। नगर गौरव सम्मान व्यवसाय क्षेत्र में अंकित देशमुख को प्रदान किया गया। नगर गौरव सम्मान सेवा के क्षेत्र में सागर देशमुख को दिया गया, नगर प्रतिभा सम्मान खेलकूद के क्षेत्र में राजेंद्र देशमुख (राष्ट्रीय खेल क्रिकेट दिव्यांग), स्तुति सुकतेल (बैडमिंटन), मनीष देशमुख (नेशनल थाई बॉक्सिंग), गीत देशमुख (जू जीस्सू फाइटिंग) को सम्मानित किया गया।





