
दल्ली राजहरा
गुरुवार 08 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (C S C S) रायपुर द्वारा जिला स्तरीय अंदर-19 एलीड ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन राजहरा क्रिकेट एसोसिएशन दल्ली राजहरा में किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता के अंतर्गत आज कांकेर एवं बिलासपुर ( ब्लू ) के मध्य मैच खेला गया । यहां से विजेता टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दल्ली राजहरा के पुल के अंतर्गत राजनांदगांव रायपुर कांकेर एवं बिलासपुर की टीम मैच खेलेंगे ।

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिला स्त्रीय मैच का आयोजन विभिन्न चार जगह जिसमें दल्ली राजहरा राजनांदगांव कांकेर धमतरी में किया जा रहा है। इन प्रतियोगिता के सभी चार टीमों का विजेता सेमीफाइनल एवं फाइनल के लिए खेलेंगे।

यह मैच चार दिवसीय होगा यह जानकारी राजहरा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र पाल सिंह ने दिया । आज इस उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा विशिष्ट अतिथि हरप्रीत सिंह भाटिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं बिलासपुर कोच दलबीर सिंह ऑब्जर्व मनोज सिंह सिलेक्ट उपस्थित थे अध्यक्षता राजहरा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एसपी सिंह ने किया।

आज के मैच में प्रथम बैटिंग बिलासपुर ब्लू के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने एक विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए । जिसमें आकाशदीप सिंह ने 112 गेंद पर 104 रन बनाए जिसमें 14 फोर एवं 2 सिक्स शामिल हैं तथा ललित सोनकर ने 59 गेंद पर 42 रन बनाए जिसमें 5 फोर एवं 5 सिक्स सम्मिलित है। सेकंड इनिंग में कांकेर की टीम 215 रन पर ऑल आउट हो गए। आज खेल समाप्त होने तक अंतिम स्कोर बिलासपुर ब्लू 207रन पर 2 विकेट के नुकसान पर खेल रहे थे । इस तरह वे कांकेर की टीम से 312 रन की लीड पर हैं।

इस अवसर पर सुरेश रेड्डी (कोच RCA) कनक बनर्जी (RCA)एवं श्रीनिवास राव उपस्थित थे । ।





