कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दल्ली राजहरा में धूमधाम से मनाया गया भक्त गुहा निषादराज जयंती मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने कहा कि बेटियों को पढ़ा लिखा कर उन्हें संस्कारों और स्वालंबन का दान दे .!

दल्ली राजहरा

शनिवार 17 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

निषाद समाज दल्ली राजहरा द्वारा 16 जनवरी को भक्त गुहा निषाद जयंती मनाया गया। कार्यक्रम इष्ट देव भक्त गुहा निषादराज तथा आराध्य देव प्रभु श्री रामचंद्र ,माता जानकी का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया । 

तत्पश्चात शोभा यात्रा आरंभ हुआ जिसमें श्री रामचंद्र जी माता जानकी और लक्ष्मण को भक्त गुहा निषाद द्वारा गंगा पार करते हुए चलित झांकी का प्रदर्शन किया गया। सैकड़ो की संख्या में बच्चे, युवा ,बुजुर्ग ,माताएं झूमते गाते रामभजन ,कीर्तन करते शोभा यात्रा में शामिल हुए। 

शोभा यात्रा जैन भवन चौक निषाद भवन से निकलकर माइन्स ऑफिस होते हुए वीर नारायण चौक पुराना बाजार ,गांधी चौक ,गुप्ता चौक, नियोगी चौक बस स्टैंड, श्रम वीर चौक से होते हुए पुनः निषाद भवन में आकर सभा के रूप में परिणित हो गया। 

 

इस दौरान समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह पर मछुआ समिति पुराना बाजार तथा नया बाजार, सेवक राम निषाद और रूपधर सोनवानी द्वारा जलपान,मिष्ठान ,फल आदि का वितरण किया गया। समारोह के दूसरे सत्र का आरंभ समाज के अध्यक्ष घनश्याम पारकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

➡️💥🔥कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया (विधायक डौंडी लोहारा ) । 🔥💥⬅️

ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के विकास पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा शिक्षा समाज की आत्मा है यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक जाती है। समाज में सभी को अधिक से अधिक शिक्षित कर धार्मिक तथा नैतिक शिक्षा से संतानों को संस्कारी बनाने पर बल दिया । इससे हम गरीबी के दुष्चक्र से निकल सकते हैं। हमेशा बेटियों को आजादी से जीने का अधिकार दे, सम्मान दें । बेटियों को पढ़ा लिखा कर उनकी शादी में उसे संस्कारों और स्वावलंबन का दान करें। साथ ही रसोई तथा कमरा निर्माण के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी।

  ➡️💥🔥विशेष अतिथि तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा )🔥💥⬅️

ने कहा कि समाज में सुधार आवश्यक होगा अगर हर व्यक्ति सामाजिक बदलाव की जिम्मेदारी लें। यदि समाज के लिए त्यागना पड़े तो नशा व निजी स्वार्थ त्याग दीजिए। 

➡️💥🔥विशेष अतिथि राजेंद्र निषाद (अध्यक्ष बालोद जिला निषाद समाज )🔥💥⬅️

ने कहा कि भक्ति गुहा निषाद राज के बिना रामचरितमानस अधूरा है। हमें भक्त गुहा निषाद के आदर्श चरित्र को जीवन में उतारने की आवश्यकता है।आज रोजगार ,शादी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे लक्ष्य को पूर्ण प्राप्त करने के लिए समाज के युवाओं को आगे आना होगा । युवा बलिष्ठ और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तो समाज को नई दिशा मिलेगी l

➡️💥🔥 संरक्षक काशीराम निषाद (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष )🔥💥⬅️

ने कहा हमें समाज के पिछड़े परिवारों की सहायता के लिए गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहना होगा। 

   ➡️💥🔥अध्यक्ष घनश्याम पारकर🔥💥⬅️

ने समाज में व्याप्त बुराई तथा कुरीतियों पर कहा कि इससे समाज दूषित होता है। इससे महिलाओं , बच्चों और समाज के वंचित वर्गों को नुकसान होता है। इसे दूर करने के लिए हमें जागरूक होना होगा , उन्होंने युवाओं को समाज में सक्रिय सहभागिता के लिए आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं के पास आधुनिक और अलग ही दृष्टिकोण होती है जो पुराने पीढीयों के पास नहीं होती।

कार्यक्रम के संचालक सचिव तामसिंग पारकर ने बताया कि समरसता समिति दल्ली राजहरा द्वारा निषाद समाज को आदर्श समाज का सम्मान प्राप्त है। इसके मुख्य कारण अध्यक्ष घनश्याम पारकर के नेतृत्व में समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों दहेज प्रथा ,बाल विवाह, महिला उत्पीड़न , विधवा के प्रति उपेक्षा, अंधविश्वास , नशा जैसे कई बुराइयों के लिए जागरूकता के लिए संकल्पों के साथ शुरुआत की । जिसमें आज समाज सफल रही और एक आदर्श समाज के रूप में स्थापित हो पाया। 

विशेष अतिथि श्री रामदास मानिकपुरी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ समन्वय समिति, धनेश्वरी निषाद जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ , कोमल पटेल सचिव मरार समाज, कुंवर देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज , शीतल साहू अध्यक्ष साहू समाज, छन्नू राम सेन अध्यक्ष सेन समाज , सुरेश जयसवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 22, संतोष निषाद उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज बालोद , सुखसागर निषाद सचिव जिला निषाद समाज बालोद, मालती निषाद पार्षद वार्ड क्रमांक 10, अनीता सोनवानी पार्षद वार्ड क्रमांक 13 थे । इस दौरान समाज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही कलश सजाओ प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। । साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान , राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना पहचान बनाने वाले समाज के युवक युवतियों को सम्मानित किया गया तथा युवा समाज सेवा सम्मान और वरिष्ठ नागरिक समाज सेवा सम्मान अतिथियों द्वारा दिया गया। मंच संचालन उपाध्यक्ष देवंतीन तामसिंग पारकर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कल्याणी निषाद अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने दिया। 

अंत में समाज द्वारा समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथि सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी राम निषाद ,फूलचंद निषाद,सुदामा निषाद, विष्णु निषाद ,राजू विनायक, ढाल सिंह विनायक , भागवत निषाद ,श्री राम निषाद ,जोहान निषाद, शत्रुघ्न निषाद, तामेश्वर निषाद ,मूलचंद निषाद, शिशुपाल निषाद, विमल निषाद, दशरथ रेखा *प्रेस विज्ञप्ति* 

*दल्ली राजहरा में धूमधाम से मनाया गया भक्त गुहा निषादराज जयंती*

 

निषाद समाज दल्ली राजहरा द्वारा 16 जनवरी को 

तत्पश्चात शोभा यात्रा आरंभ हुआ जिसमें श्री रामचंद्र जी माता जानकी और लक्ष्मण को भक्त गुहा निषाद द्वारा गंगा पार करते हुए चलित झांकी का प्रदर्शन किया गया। सैकड़ो की संख्या में बच्चे, युवा ,बुजुर्ग ,माताएं झूमते गाते रामभजन ,कीर्तन करते शोभा यात्रा में शामिल हुए। 

शोभा यात्रा जैन भवन चौक निषाद भवन से निकलकर माइन्स ऑफिस होते हुए वीर नारायण चौक पुराना बाजार ,गांधी चौक ,गुप्ता चौक, नियोगी चौक बस स्टैंड, श्रम वीर चौक से होते हुए पुनः निषाद भवन में आकर सभा के रूप में परिणित हो गया। 

 

इस दौरान समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह पर मछुआ समिति पुराना बाजार तथा नया बाज निषाद ,मूलचंद निषाद, शिशुपाल निषाद, विमल निषाद, दशरथ रेखा पारकर ,सरस्वती निषाद, रामेश्वरी देव प्र

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!