खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
बिरेन्द्र कुमार साहू ( पार्षद वार्ड क्रमांक 7) अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् दल्ली राजहरा) को टीचर्स कॉलोनी ग्राउंड के जीर्णोद्धार हेतु सौपा ज्ञापन l

दल्ली राजहरा
गुरुवार 8 मई 2025
भोज राम साहू 9893765541

बिरेन्द्र कुमार साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 7 पं. राधाकृष्णन वार्ड ने तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् दल्ली राजहरा) को वार्ड क्रमांक 07 स्थित टीचर्स कॉलोनी ग्राउंड के जीर्णोद्धार हेतु ज्ञापन सौपा है
ज्ञापन में लिखा है कि वार्ड क्रमांक 07 के अंतर्गत स्थित टीचर्स कॉलोनी ग्राउंड की वर्तमान स्थिति अत्यंत जर्जर है। यह मैदान क्षेत्रवासियों, विशेषकर बच्चों एवं युवाओं के लिए खेलकूद और वार्डवासियों के सामुदायिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र है, परंतु वर्तमान में मैदान की स्थिति उपेक्षित होने के कारण इसका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है।
🔅मैदान मे निम्नलिखित आवश्यक सुधार कार्यों हेतु कृपया सकारात्मक पहल करेंl 🔅
👉 1. मैदान का समतलीकरण जिससे खेलकूद हेतु अनुकूल सतह उपलब्ध हो सके।
👉 2. चारों ओर एलईडी लाइट की व्यवस्था ताकि संध्या समय में भी मैदान का सुरक्षित उपयोग संभव हो सके।
👉 3. अन्य बुनियादी सुविधाएं जैसे बैठने की व्यवस्था, पेयजल सुविधा, चारो ओर लोहे की फेंसिंग एवं गेट की व्यवस्था।
👉 4. वार्ड क्रं 07 के अधिकांश स्थानों पर बीएसपी स्ट्रीट लाइट लगी है, जिनमे से अधिकांश बंद है, उनका सुधर कार्य किया जाये |
वार्डवासियों की इस आवश्यक मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें, ताकि यह मैदान पुनः सक्रिय और उपयोगी बन सके।





