छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराजनिति
नव निर्वाचित पार्षद प्रमोद कुमार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर दी दल्ली आने की न्योता !

दल्ली राजहरा
रविवार 9 मार्च 2025
भोजराम साहू 9893765541

दल्लीराजहरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 25 के युवा पार्षद प्रमोद कुमार रात्रे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय जी से सौजन्य मुलाकात की व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और नगर आगमन को लेकर आग्रह भी किया।
प्रमोद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ वादे करती ही नहीं है बल्कि किए गए वादों को निभाती भी है। प्रमोद ने आगे बताया कि नगर पालिका दल्लीराजहरा में प्रथम बार (नगर पालिका गठन) पश्चात 25 वर्षों के उपरांत भारतीय जनता पार्टी की सरकार नगर पालिका दल्लीराजहरा में बनी है l





