छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
डीएव्ही सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दल्ली राजहरा के कक्षा दसवीं में हरिद्वया अन्ना रॉबी , कक्षा 12वीं साइंस में अंजलि चक्रवर्ती तो कॉमर्स में पुरोहित रहे प्रथम l

दल्ली राजहरा
बुधवार 21 मई 2025
भोज राम साहू 98937 65541
सीबीएससी परीक्षा बोर्ड का सत्र 2024 – 25 का परीक्षा परिणाम का घोषणा हो चुका है l डीएव्ही इस्पात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दल्ली राजहरा का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा 10वीं और 12वीं में कोई भी छात्र फैल नहीं हुआ है l
🔥हाई स्कूल परीक्षा कक्षा दसवीं🔥
कक्षा दसवीं बोर्ड में कुल 106 विद्यार्थी थे l जिसमें 103 विद्यार्थी पास हुए एवं तीन विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री मिला है l इस वर्ष का रिजल्ट 97.17 प्रतिशत रहा l जिसमें 97.02 % उत्तम हरिद्वया अन्ना रोबी का है l90% से ऊपर 11 छात्र-छात्राओं ने अंक प्राप्त किया है एवं 40 छात्र छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किया है l कक्षा दसवीं में
प्रथम हरिद्वया अन्ना रोबी 97.02 %
द्वितीय श्रुति नायक 94%
राजवीर झा 94%
तृतीया शौर्य गुप्ता 92.6 %
अक्षत राय 92.6 %
चतुर्थ रोहन कुमार 92.4 %
पांचवा ख्याति राव 91.8 %
छटवा लक्षिका कुमारी 91.2 %
मेहुल राज 91.2 %
सातवां दीपांजन कर 90%
एवं दिव्याशं कुमार साहू 90%
हायर सेकेंडरी परीक्षा कक्षा 12 वी
🔅विज्ञान संकाय🔅
इसी तरह कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में कुल विद्यार्थी 68 थे l जिसमें 64 विद्यार्थी ने उत्तीर्ण हुए तथा चार विद्यार्थी सप्लीमेंट्री के पात्र हुए l कक्षा का रिजल्ट 94.11% रहा जिसमें उच्चतम 87.2% अंजलि चक्रवर्ती का है l18 विद्यार्थीयों ने 75% से ऊपर का अंक प्राप्त किया l
प्रथम अंजलि चक्रवर्ती 87.2%
द्वितीय मुस्तफा राजा 87.0%
तृतीय अरपनेल 85.2%
चतुर्थ मयंक गोदियाल 83.8%
पांचवा कुनिका साहू 83.0%
एवं मनप्रीत सिंह रंधावा 83.0%
🔅कॉमर्स संकाय🔅
इसी तरह कॉमर्स संकाय में कुल 38 विद्यार्थी थे l जिसमें 37 विद्यार्थी पास हुए तथा एक विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री प्राप्त हुआ है l पास विद्यार्थी का प्रतिशत 97.36 रहा l
सर्वोच्च 90.8% रहा l
प्रथम स्वांग सानिध्य पुरोहित 90.8%
द्वितीय श्रेयांशी राय 86%
तृतीय ईशा ठाकुर 85.6%
कुणाल बावरिया 8.56%
वेदांत शुक्ला 85.6%
चौथा गौरव कुमार घराना 84.4%
एवं पांचवा मानसी ठाकुर 83.8% रही l
डी ए व्ही सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जी व्ही राजशेखर राव एवं शाला परिवार की ओर से सभी छात्र छात्राओं को बधाई दिये हैं l