छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदस्वास्थ्य

जनपद सदस्य संजय बैस ने अपने निधि से वार्ड वासियों की मांग पर कुएं की ऊंचाई बढ़ाकर लोहे की जाली से बनाया सुरक्षा कवच “

दल्ली राजहरा

बुधवार 18 दिसंबर 2024

भोज राम साहू 98937 65541

वार्डवासियों के मांग पर कुँआ के सुरक्षा जाली के लिये अपने जनपद निधि से जनपद सदस्य संजय बैस ने एक लाख रूपये स्वीकृति प्रदान किये l ग्राम पंचायत कुसुमकसा के वार्ड 7 कुँआ चौक पर एक कुँआ है l उस कुँआ के पानी का उपयोग मोहल्ले वासी पीने के लिए आज भी करते है l कुँआ बहुत ही पुराना है उसका पानी सुपचाय और स्वादिष्ट है l परंतु कुँआ जमीन की सतह के बराबर होने के कारण लोगो को खतरा बना रहता था l कई बार लोग इस कुँआ मे गिर भी गए है l इस समस्या को देखते हुये मोहल्ले वासी जनपद सदस्य संजय बैस के पास अपनी बात रखी और निदान के लिए कुआं को ढकवाने का आग्रह किया l संजय बैस ने गंभीरता से समस्या को समझते हुये अपने जनपद निधि से एक लाख रूपये स्वीकृति प्रदान करते हुये कुँआ की उचाई बड़ाकर कुँआ की चारो ओर सुरक्षा जाली भी लगाए l कुँआ की ऊँचाई बढ़ने के साथ सुरक्षा जाली लगने से जान माल का खतरा अब टल गया और पीने का पानी भी स्वच्छ और निर्मल भी रहेगा l मोहल्लेवासीयो ने जनपद सदस्य संजय बैस का आभार व्यक्त किये l सरपंच शिव राम सिंन्द्रामे ने कहा वास्तव मे कुँआ बहुत उपयोगी है l हमारे जनपद सदस्य जी द्वारा कुँआ के रखरखाव की राशि स्वीकृति कर इस मोहल्ले का नाम कुँवा चौक के कुँआ को सजाकर इस चौक के नाम को अमर कर दिए l मोहल्ले के निवासी कन्हैया भौसर्य ने कहा की हमारी सदियों के मांग को जनपद सदस्य संजय बैस ने पूरा किया है l कई जनप्रतिनिधियों के पास हमने इसके लिए मांग किये थे पर किसी ने नहीं सुना l हमारे जनपद सदस्य जी मोहल्ले की मांग को पुरा कर मोहल्ले की मान को बढ़ाया है l हम सभी उनका धन्यवाद देते है l

इस अवसर पर राजेंद्र पोटाई , गिरवर रावटे , देवनाथ माडिया , बीरबल सिंन्द्रामे ,महेश कुरैटी , मालिक सिंन्द्रामे ,तिहारु पंन्द्रामे , हीरा पंन्द्रामे , भगत नेताम , नारद पंन्द्रामे ,ठालू नेताम ,नारायण , बीर सिंग के साथ गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!