स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखु राम साहू के अध्यक्षता में आज क्षय रोग एवं कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्र टाउनशिप दल्ली राजहरा में किया गया

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 20 दिसंबर 2024
भोज राम साहू 9893 765541
आज क्षयरोग एवं कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन उप स्वास्थ्य केन्द टाऊनशिप में किया गया l स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने स्वास्थ्य कर्मचारीगण एवं मितानिनो को रोग के लक्षण के विषय में जानकारी दिया l उन्होंने कहा कि टी बी के लक्षण दो सप्ताह से अधिक खांसी , बुखार, खखार में खून आना, लगातार वजन घटना, छाती में दर्द होना , गर्दन में गाठ होना तथा कुष्ठ के लक्षण है चमडी पर दाग जो सुन्नपन हो, जो घाव भर नहीं रहा हो, चमड़ी पर तेलिया तामिया चमक हो, तंत्रिका में मोटापन सून्नपन हो , हाथ पैर में झुनझुनी सून्नपन हो , ऊंगलियों का टेडा होना , पंजे कलाई झूल जाना, आंख के पलक का बंद न होना है l
उपरोक्त लक्षण में से यदि कोई भी लक्षण आप में ,आपके परिवार के किसी सदस्य या आपके आसपास किसी में किसी भी महिला पुरुष या बच्चे में दिखता है तो मितानिनों से अवश्य संपर्क करें l या फिर आप उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से भी उक्त लक्षण के बारे में सलाह ले सकते हैं l
उक्त सभी लक्षण वाले व्यक्तियों की खोज करने के लिए मितानिनो एवं स्वास्थ्य कर्मचारीगण के द्वारा घर घर सर्वे किया जा रहा है l इस कार्यशाला के आयोजन में स्वास्थ्य कर्मचारीगण , मितानिन प्रशिक्षक, मितानिनो की उपस्थित रही l