छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

” अखिल भारतीय हब्बा हल्बी आदिवासी समाज दल्ली राजहरा ने संविधान की संकल्प के साथ मनाया “शक्ति एकता दिवस”l

दल्ली राजहरा

शनिवार 28 दिसंबर 2024

भोजराम साहू 9893765541

 

अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज दल्ली राजहरा ने शक्ति परब एकता दिवस बड़े ही जोश ,उत्साह व उमंग के साथ मनाया। साथ ही सामाजिक पत्रिका का भी विमोचन किया गया l कार्यक्रम की उद्घाटन बेला की मुख्य अतिथी पी एस चुरेन्द्र जी प्राचार्य,अध्यक्षता श्री मति विद्या रावटे जी ब्लाक अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथी जनक लाल ठाकुर पूर्व विधायक, एम आर ठाकुर जी,महाप्रबंधक आई ओ सी राजहरा,शीबू नायर जी अध्यक्ष नगर पालिका, समापन बेला के मुख्य अतिथी माननीया डाॅ . मंजीता ठाकुर अध्यक्षता संतोष ठाकुर अध्यक्ष हस्ताक्षर साहित्य समिति, हीरालाल ठाकुर सचिव , सुभाष ठाकुर विकास अधिकारी LIC, प्रेमलता उर्वशा उपाध्यक्ष, ममता घराना अध्यक्ष छ. ग. समन्वय समिति ,टी आर रानाडे जी प्राचार्य,श्री मती गीता देवी ठाकुर संरक्षक,सोनम भूआर्य अध्यक्ष महिला मंडल,जगत पाटिल जी कोषाध्यक्ष, डाॅ जे आर ठाकुर एवं बंधुद्वय,हेमंत कांडे जी,तिलक राम मानकर अध्यक्ष इंटक यूनियन, कोमल पटेल,घनश्याम पारकर ,गीता मरकाम,श्रवण कुमार प्रधान उप अभियंता,ताम्रध्वज सुधाकर पार्षद,टी आर पिस्दा जी उप कोषाधिकारी,सभी अतिथियो एवं समाजिक पदाधिकारीगण द्वारा आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की सेवा अर्जी कर समाजिक झंडे का ध्वजा रोहण कर मंचीय कार्यक्रम का आरंभ किया गया।समाज के लोग बड़े हर्ष के साथ पारंपरिक वेषभूषा मे आतिशबाजी व माता जी के सेवा भजन व जयघोष के साथ रैली नगर भ्रमण किया गया। कार्यक्रम छ ग महतारी के वंदना पश्चात भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन व संकल्प लिया गया। विद्या रावटे जी स्वागत उद्बबोधन के साथ सगाजनो को समाज मे संगठित होकर ,समाज की संस्कृति संस्कार को बचाकर उत्तरोत्तर प्रगति मे सहभागी बनने पर जोर दिया। तिलक मानकर जी समाज की एकता पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि समाज के सभी लोग अपनी जिम्मेदारी सुनिश्ति करे हमारा समाज संगठन 1940 से बना है उस अनुपात से समाज का स्थान और ऊंचा होना चाहिए ।हीरा लाल ठाकुर ने समाज से जुड़कर रहे समाज मे ही सर्वांगिण विकास है। ममता घराना ने अपने कड़े शब्दो मे चेताया कि किस बात की शक्ति,अगर शक्ति दिखाना है तो सड़क मे उतरना होगा,जिस समाज से सुख की रोटी खा रहे हो तो समाज का कुछ ॠण भी चुकाओ अपने मे ही मद मस्त मत रहो आप के आने वाली पीढी बहुत कठिन चुनौतियो का सामना करेगी,हम मात्र दूसरी पीढी है जो शासकीय सेवाओ मे है और आरक्षण को खत्म किया जा रहा है, संवैधानिक अधिकारो के प्रति सजग हो जाओ और निकलो अपने घरो और मकानो से ,और जंग लड़ो बेईमानो से,अपने उद्बोधन मे महिलाओ से अपनी हुनर को पहचान कर निखारो और आगे बढने प्रेरित किया।

जनक लाल ठाकुर ने कहा सिर्फ शक्ति दिवस,शहादत दिवस मे आ जाने से आपका दायित्व पूरा नही होता समाज की हर लड़ाई मे जल जंगल जमीन किसान मजदूर शोषित पीडित सभी के लिए संगठित होकर लड़ने की आवश्यकता है। हेमंत कांडे जी ने भी वर्तमान परिपेक्ष्य की ओर आगाह किया और कि हम लोगो को देश की संविधान और अंबेडकर की अपमान को देश की जनता जाग चुका बर्दास्त बिल्कुल नही करेगा समय आने पर मुंहतोड़ जवाब जरूर देगा शिक्षित बनो ,संगठित रहो,और संघर्ष करो पर जोर दिया और कहा अब सोने का नाटक मत करो ,जाग जाओ,आगे बहुत चुनौती है।शीबू नायर जी ने पालिका द्वारा कराये गये समाज निर्माण विकास कार्य को बताते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार सहयोग की आश्वस्त करते हार्दिक शुभकामनाये दिए एवं संविधान एवं भीमराव अंबेडकर के प्रति गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किये गये टिप्पणी को बेहद शर्मनाक व घिनौना बताया ये उन्हे शोभा नही देता।

डाॅ जे आर ठाकुर जी समाज के संस्थापक सदस्य के रूप मे अपने द्वारा समाज को खड़ा करने मे किये गये प्रयास व संघर्ष को सिलसिलेवार बताया व समाज के महान विभूतियो को संस्मरण किया, व संविधान में अनुसूचित जन जाति समाज को प्रदत्त अधिकारो के बारे में व संविधान के महत्व के बारे में प्रकाश डाला।

सुभाष ठाकुर ने सगाजनो से कहा कोई भी विषम परिस्थिति मे अपनी पुरखौती जमीन न बेचे वो ही आपकी पहचान व असत्तित्व है,गांव के जड़ो से जुड़े रहे परिवार के साथ भाईचारे के साथ रहे आदिवासियत के साथ रहे, हो आदिवासी तो आदिवासी समाज के साथ जुड़कर रहें ,समाज की ताकत बने।

 

डाॅ मजीता ठाकुर ने युवा पीढी को अपने संस्कार व अपने लक्ष्य से ना भटके आपका काम ही आपका पहचान बनेगा।

कोमल पटेल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे माता पिता के चरणो मे चारो धाम बताया।

मुख्य आतिथ्य की आसंदी से पी एस चुरेन्द्र ने साफ साफ शब्दो मे कहा हमारी संस्कृति रूढी प्रथा , रीति रिवाज पंरपरा ,समाजिक व्यवस्थाएं, समाज की अस्मिता एवं धरोहर है l इसी से आपकी पहचान है , विषम परिस्थिति मे भी न अपनाये दूसरे धर्म न अपनाये l युवा पीढी को आगाह करते हुए कहा वैवाहिक संस्कार अपने रीति रिवाज के अनुसार करे l दूसरे का कल्चर ना अपनाये खर्चीली शादी से बचे । सेवानिवृत्त कर्मचारी, प्रतिभावान छात्र छात्रएं, नई सेवाओं मे भर्ती,अपने कार्यक्षेत्र मे सम्मान पाने वाले श्रमवीरो को समाज की ओर से स्मृति चिंन्ह व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने सभी सर्किल अध्यक्षगण,तामू खरे जगत आमले ,नरोत्तम तारम अनुसूईया खरे ,झमित सहारे, सुलोचना राणा, रमाकांत, गजाधर टेमरिया, भागी उवर्शा, इंद्रकुमार ,देवकुमार,खिलावन केराम,दिनेश उर्वशा, ठाकुरराम, जितेन्द्र,मानिक,किसुन,बनवाली ,महावीर, गैंदसिह, नारायण , अशोक खरे, हिमांशु हेमकुमार, हिमेश, ज्योती , नम्रता मीनाक्षी, ममता मानकर ,माधुरी , पुष्पा अलेन्द्र, किशोर माहला , स्वरूप गवर्ना, गोमती,सुमरित,ऊषा ठाकुर,रंभा कोसमा,देव भूआर्य ,राजेन्द्र , कमल नायक,रामचंद,पुरन भंडारी,मंदिर पुजारी,माखन भंडारी,यशवंत राणा, पुरोहित, बाबूलाल कलीराम हेमंत देहारी सुखूराम कोसमा, रीखीराम राजकुमार, दीपक सहारे ,यात्री आमले, तामू, बबलू और हजारो की संख्या मे स्वजन उपस्थित थे। आभार प्रकट व सभा समापन की घोषणा संतोष ठाकुर जी ने किया, कार्यक्रम का संचालन संतोष घराना एवं राजेश्वरी देवी ठाकुर ने किया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!