छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदशिक्षा

निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल दल्ली राजहरा , स्कूल के छात्र शैक्षणिक भ्रमण में गए हैदराबाद, जाना ऐतिहासिक स्थलों के बारे में।

दल्ली राजहरा

सोमवार 30 दिसंबर 2024

भोजराम साहू 9893765541

 

दल्ली राजहरा नगर में सन 1956 वर्षो से संचालित निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों पर भी बच्चों का ध्यान आकर्षण किया जाता है। इस क्रम में विद्यालय के 12 वी के छात्रो को शैक्षणिक भ्रमण में ले जाया जाता है । इस वर्ष शैक्षणिक भ्रमण में छात्रो को तेलंगाना राज्य के राजधानी हैदराबाद ले जाया गया । छात्रों ने चार दिवसीय इस यात्रा में हैदराबाद शहर को बारीकी से जाना और समझा। निर्मला स्कूल के छात्रो ने हैदराबाद के निजाम अबुल हसन,कुतुब शाह द्वारा निर्मित मशहूर गोलकोण्डा किले उससे जुड़े इतिहास एवं इस किले के निर्माण के बारे में जाना, विश्व-प्रसिद्ध रामोजी फिल्मसिटी में फ़िल्म जगत एवं उसके निर्माण से जुड़ी विभिन्न चीजो को जाना एवं समझा l साथ ही नेहरू जूलोजिकल पार्क , हुसैन सागर , लुमिनी पार्क एवं हाई-टेक सिटी का भ्रमण कर इसकी जानकारी ली । स्कूल की प्रचार्या सि. जोसिया मैरी ने बताया कि शिक्षा के साथ ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से छात्रो में भारत के इतिहास , अलग राज्य एवं चीजों को समझने वा उनके रहन सहन का ज्ञान प्राप्त होता है। इस आयोजन ने ना केवल बच्चों को खुश किया, बल्कि उनके बीच टीम वर्क और आपसी मेलजोल को भी बढ़ावा दिया।

इस भ्रमण के दौरान 45 छात्र एवं स्कूल से प्रबंधक सि. सचिता फ्रांसीस, उप-प्रचार्या सि. लीना फ्रांसीस ,शिक्षक प्रणव साहू , एम. एस. श्रीजीत , सि. सुषमा , विजय बोरकर , रुबीना शाह इस यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने छात्रों को विभिन्न स्थलों के महत्व को समझाने में मदद की।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!