आंध्र समिति ग्रुप दल्ली राजहरा द्वारा स्वर्गीय गणेश शर्मा स्मृति में पांच दिवसीय फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में आंध्र समिति टाइटन विजय l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 31 दिसंबर 2024
भोज राम साहू 98937 65541
आंध्र समिति ग्रुप द्वारा आयोजित स्वर्गीय गणेश शर्मा स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच आंध्र समिति टाईटन और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया l दोनों की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया मध्यांतर तक दोनों टीम 0/0 से बराबरी पर था l जो कि समय सीमा समाप्ति तक बरकरार था l दोनों ही टीमों की बेहतरीन प्रदर्शन दर्शकों के बीच एक रोमांच पैदा कर रहे थे l हजारों की संख्या में लोग ईस मैच को देखने आये थे l जहां बाल के गोल पोस्ट के पास जाते ही गोल गोल की आवाज एक अलग ही माहौल पैदा कर देता था l खिलाड़ी की गोल से चूकते ही दर्शक मायूस होते हैं तो अपनी पसंद के टीम की गोल बचा लेने पर गोल कीपर को शाबाशी दे रहे थे lदोनों टीम एक भी गोल नहीं कर पाई अंत में मैच के रिजल्ट के लिए प्लांटी साटआउट का सहारा लिया गया l जिसमें आंध्र समिति टाइटन की टीम ने 3/2 मैच अपने नाम कर लिया l विजेता टीम को विनर ट्रॉफी के साथ 11111 रुपए की राशि दी गई वहीं उपयोगिता टीम को 7777रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई है l
इस पूरे टूर्नामेंट में इमेजिंग प्लेयर आप टूर्नामेंट अक्षय निषाद गुली ब्वॉय की टीम को मिला l बेस्ट गोल कीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट युवराज आंध्र टाइटंस की टीम बने l बेस्ट डिफेंडर आफ टूर्नामेंट शत्रुघ्न आंध्र टाइटेनियम l टॉप स्कोरर ऑफ़ द टूर्नामेंट प्रवीण नेताम तेलुगु वॉरियर्स l बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भालेश रात्रय बंगाल वॉरियर्स को पुरस्कार मिला l आंध्र समिति ग्रुप को बेहतरीन खेल के लिए विशेष पुरस्कार और मनीष पुणे के द्वारा दिया गया वही पुरस्कार की श्रृंखला में रेफरी सतीश जान , विल्सन फर्नांडीज , ए उदय कुमार , देवराज यादव ,आर नागेंद्र एवं सी के राजू ग्राउंड मेंन को भी सम्मानित किया गया l
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि विपिन कुमार महाप्रबंधक मेंटेनेंस एवं सर्विस बीएसपी अधिकारी , नगर पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा, राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर,नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तुर्की, राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , उपाध्यक्ष खदान ऑफिसर एसोसिएशन भिलाई स्टील प्लांट नितेश छत्री और सहायक महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल नगर प्रशासक अतुल कालेश थे l
आयोजक समिति के प्रमुखकुमारकांतत रेड्ड, मनोज प्रताप सिंह, रिशपाल सोहाल, जगप्रीत सिंह संधू ,कृष्ण नायडू, अजय गंधर्व, सिद्धार्थ चंद्रिकापुरे, शिवम नायक , B नागेश्वर राव, एवं काकू भैया और समस्त आंध्रा समिति ग्रुप ने इस मैच के सपोर्ट करने के लिए राजहरा वासियो का धन्यवाद दिया