छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराजनिति

“बालोद जिले में विकास की गंगा प्रवाहित कर जिले का चहुँमुखी विकास सुनिश्चित करेंगे ” :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

दल्ली राजहरा

बुधवार 8 जनवरी 2025

भोजराम साहू 9893 765541

 

विशेष

1.जुंगेरा में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मान समारोह में जिले वासियों को दी विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

2.141 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के कुल 115 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

3.जिला मुख्यालय बालोद में 400 सीटर आॅडीटोरियम निर्माण एवं बंजारी माता मंदिर जुंगेरा में डोम शेड निर्माण करने की घोषणा की l

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार समुचे छत्तीसगढ़ राज्य सहित बालोद जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। श्री साय ने कहा कि हम सब बालोद जिले वासियों के सहयोग से बालोद जिले में विकास की गंगा प्रवाहित कर इस कृषि प्रधान जिले का चहुँमुखी विकास सुनिश्चित करेंगे। श्री साय आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम जुंगेरा में आयोजित जिले के विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

मुख्यमंत्री श्री साय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने बालोद जिले वासियों को 141 करोड़ रुपए की राशि के कुल 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर जिले वासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला मुख्यालय बालोद में 400 सीटर भव्य आॅडीटोरियम निर्माण के साथ-साथ ग्राम जुंगेरा के बंजारी माता मंदिर में डोम शेड निर्माण करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधा एवं परिवेश उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय बालोद में नालंदा परिसर को शीघ्र विकसित करने की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग, संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, पूर्व सांसद श्री मोहन मण्डावी, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू एवं विरेन्द्र साहू, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, श्री पवन साहू, श्री केसी पवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, श्री राकेश यादव, श्रीमती लीला शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले वासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में भूमिपूजन और लोकार्पण किए गए विकास कार्य आने वाले समय में जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। श्री साय ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से 29 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि की लागत से जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के मटियामोती जलाशय के नहरों का लाईनिंग मरम्मत एवं जीर्णोंद्धार पुर्ननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है। इस नहर में लाईनिंग मरम्मत एवं जीर्णोंद्धार पुर्ननिर्माण कार्य पूरा हो जाने से जिले के अन्नदाता किसानों के खेतों को सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आप सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा अपने 01 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सभी वर्गों के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है।

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के 01 वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य में हुए विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक बालोद जिले के 31 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित कर उन्हें पक्का आवास प्रदान किया गया है। श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा पिछले वर्ष 13 मार्च को बालोद की धरती से कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत राज्य के 24 लाख 72 हजार किसानों के खातों में अंतर की राशि को अंतरित करने का कार्य किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के अंतर्गत किसानों के धान खरीदी के लक्ष्य में वृद्धि करते हुए प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से धान की खरीदी की जा रही है। इसी तरह तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य के अंतर्गत 4000 मानक बोरा को बढ़ाकर 5500 रुपये करने तथा तेंदुपत्ता संग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार 15 दिन तक तंेदुपत्ता तोड़ाई का कार्य जारी रखने का निर्णय लिया गया है। श्री साय ने रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक 20 लाख भक्तों को भगवान रामलला का दर्शन कराने की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने अभी हाल ही में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग आॅफिसर के पद पर चयनित होने वाली बालोद विकासखण्ड के ग्राम जमरूवा निवासी सुश्री वीणा साहू की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में राज्य में सभी वर्गों के कल्याण के लिए सांय-सांय विकास कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिसका परिणाम आप सभी के सामने परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के मंशानुरूप हमारी सरकार के द्वारा सभी वर्गों के कल्याण सुनिश्चित कर राज्य को सजाने एवं संवारने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ एवं बालोद जिले के विकास के लिए जो कार्य किए गए हैं। वो कार्य वास्तव में अतुलनीय है। आने वाले वर्षों में उनका व्यापक परिणाम दिखने लगेगा। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले के प्रमुख मांगों की ओर मुख्यमंत्री श्री साय का ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने विगत 01 वर्षों के दौरान जिले में जो विभिन्न विकास कार्यों तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने किया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा बालोद जिले के विकास पर आधारित ’उन्नति की ओर कदम बढ़ाता हमर बालोद’ पुस्तक का भी विमोचन भी किया गया। शासन के विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री साय एवं अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय एवं अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री एसआर भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

–00–

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!