छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
सायबर ठगो का नया तरीका अब OTP जनरेट कर की जा रही है ठगी !

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 28 फरवरी 2025
भोजराम साहू 9893 765541
काल से ओटीपी जेनरेट कर की जा रही है ठगी य़ह साइबर ठगी का एक नया तरीका है lयूपीआई ने इस घोटाले का शिकार होने से बचने के लिए सुरक्षा सुझाव जारी किए है ,इसमें ठग आम जन को कॉल मर्ज करने के लिए कहते है और अनजाने में उनके वन-टाइम पासवर्ड (OTP) साझा करने के लिए दुष्प्रेरित करते है , इसेसे ठग ट्रांजेक्शन को पूरा करके पैसे चुरा लेते है ।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने अपने एक्स अकाउंट पर उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा, “साइबर ठग आपको ओटीपी बताने के लिए कॉल मर्जिंग का उपयोग कर रहे हैं। इसके झांसे में न आएं! सतर्क रहें और अपने पैसे की सुरक्षा करें।”
कैसे करते है ठगी
OTP आपके पास दो तरीके से आ सकता है एक एसएमएस के द्वारा दूसरा कॉल के माध्यम से जिसे ओटीपी बाय काल कहते है ,ऐसे काल को यदि आप रिसीव करते हो तो ओटीपी शेयर करते हो!