विविध

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 17 जनवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा में वार्ड नंबर 18 में पुराना बाजार से गांधी चौक को जोड़ने वाली रोड और रेल्वे पटरी के पास एक लाल पानी प्रभावित नाला बहता है जो कि बारहमासी नाला है l यह पानी कोंडेकसा से होकर आता है l जो आशा टॉकीज के पास दूसरे नाला से मिल जाता है l यह नाला बारहमासी है जहां हमेशा साफ पानी बहता रहता है l वार्ड नंबर 13, 18 ,19,एवं 20 के निवासी इस नाले का उपयोग पहले मृत्यु संस्कार , गौरा गौरी विसर्जन जैसे अनेक धार्मिक कामों में किया करते थे l इस पानी का उपयोग कई लोग नहाने तथा कपड़ा वगैरह धोने के लिए भी करते थे l नगर पालिका के उदासीनता के कारण पिछले कई वर्षों से इस नाले का साफ सफाई नहीं हो पाया है l जिसके कारण आसपास कई कटीले झाड़ियां उग आई है तथा घास फुस भी उग आए हैं l जिनके कारण वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l जो उपरोक्त कार्य यहां पर होता था वह अब बंद पड़ा हुआ है l

वार्ड वासीयो ने नगर पालिका के ज़िम्मेदार अधिकारीयो के उदासीनता का शिकायत करते हुए बताया कि हम लोग पिछले 10-15 वर्षों से नगर पालिका के अधिकारियों एवं अध्यक्ष पर आवेदन देकर इसे डेवलप करने की मांग कर रहे हैं l लेकिन नगर पालिका के द्वारा अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हो पाया है l जिससे हमें समस्याओं से निजात मिल सके l

 

पास ही एक बड़ा सा मैदान है l जहां पर शाम होते ही असामाजिक तत्व के लोगो के द्वारा यहां पर आकर गाली-गलौज करना, शराब पीना आपस में झगड़ा लड़ाई करना कोई बड़ी बात नहीं है l जिसके कारण महिलाओं का इस रास्ते से गुजरने में डर बना रहता है l

यदि इस मैदान का सौंदर्य करण और विद्युतीकरण किया जाय और आसपास बच्चों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सी लगा दे तो लोगों को सुबह और शाम को टहलने तथा बच्चों को खेलने के लिए एक बहुत बड़ा जगह मिल सकता है l साथ ही इस नाले का साफ सफाई किया जाए तो पूर्व की तरह लोग अपने नित्य काम इसमें कर सकते हैं l इस नाले में पूरे 12 महीने तक पानी रहता है जिसका उपयोग वार्ड वासी आगामी दिनों में भी कर सकते हैं l

अनिकेत देशलहरा ने बताया कि घोड़ा मंदिर के सामने जो नाला है वहां बहुत पहले निस्तारी का काम होता था l आज इस जगह पर जंगल झाड़ी उग आया है जिसका निदान होना चाहिए l वही यश गंजीर ने मिनी गार्डन बनाने की बात कही l

जिन युवाओं ने शिकायत की उनमें विवेक रंगारी , यश कुमार गंजीर , अनिकेत देशलहरा , साहिल टंडन , मोहर्रम खान , विजय सोना , योगेश सोनवानी ,आदित्य साहू , संजय प्रसाद एवं अन्य बहुत से युवा वर्ग उपस्थित थे l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!