छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
लौह नगरी दल्ली राजहरा के गणेश उत्सव -2025 , “नव ज्योति गणेश उत्सव समिति पुराना बाजार” के आयोजन का 42 वां वर्ष !

दल्ली राजहरा मंगलवार 2 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541


नवज्योति गणेश उत्सव समिति पुराना बाजार द्वारा इस वर्ष 2025 को आयोजन का 42वाँ वर्ष है सन 1986 से शुरुआत की गई गणेश उत्सव आज भी हर वर्ष आकर्षण मूर्ति स्थापना के साथ अनवरत चालू है !

दल्ली राजहरा नगर के पुराना बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग शहीद वीर नारायण सिंह चौक के पास प्रति वर्ष की भांति युवाओं द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य गणपति जी की मूर्ति की स्थापना लगातार 42 वर्षों से भव्य रूप से किया जा रहा है l





