छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराजनिति
महेंद्रन अप्पू ( पूर्व एल्डरमैन ) ने सम्हाला मोर्चा कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल के पक्ष में वोट देने की अपील !

दल्ली राजहरा
मंगलवार 4 फरवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541
I
नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी श्री रवि जायसवाल को विजय श्री दिलाने का लक्ष्य ले कर पूर्व एल्डरमैन महेंद्रन अप्पू अपनी टीम के साथ उतरे मैदान में और सम्हाला डोर टू डोर जनसंपर्क का मोर्चा ।
जहां वार्ड क्रमांक 16 में अध्यक्ष पद हेतु श्री रवि जायसवाल एवं पार्षद पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी श्री पवेंद्र कुमार कोड़प्पा और वार्ड क्रमांक 05 में पार्षद पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पुसई बाई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रचंड मतों से विजयी बनाने अपना आशीर्वाद प्रदान करने की उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों राम कुमार शर्मा , मुरली , दीपक , प्रशांत बोकाड़े , नितेश बांबेश्वर , मुकेश , सोनू सेन , सुमित एवं अन्य ने मिल कर अपील करी ।