दल्ली राजहरा शनिवार 12 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893765541
पार्षद श्री मेवा पटेल वार्ड क्रमांक 09 स्थित शिव चबूतरा के पास आज सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न किया गया। यह कार्य स्थानीय नागरिकों की लम्बे समय से चली आ रही मांग एवं वार्ड पार्षद श्री मेवा पटेल के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप प्रारंभ हो रहा है।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री तोरण साहू, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मनोज दुबे, वार्ड पार्षद श्री मेवा पटेल, तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।
इस विकास कार्य के माध्यम से क्षेत्रवासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी एवं वार्ड में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।