छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

लौह नगरी दल्ली राजहरा की बेटी श्वेता शर्मा ने छत्तीसगढ़ पुलिस उप निरीक्षक पद पर चयनित होकर बढ़ाया शहर का मान l

दल्ली राजहरा
बुधवार 5 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893765541

 

लौह नगरी दल्ली राजहरा में निवासरत मुन्ना प्रसाद शर्मा (सेवानृत्य बीएसपी कर्मचारी ) एवं माता श्रीमती उषा शर्मा जो कि गृहणी हैं इनका परिवार पंडरदल्ली निवासी है l उनकी बेटी कुमारी श्वेता शर्मा का छत्तीसगढ़ पुलिस उप निरीक्षक पद पर चयन हुआ है l

श्वेता शर्मा के बड़े भाई अरविंद सौरभ ने जानकारी दी कि 25 अप्रैल 1999 को जन्मी 25 वर्षीय बहन श्वेता शर्मा की प्रारंभिक से स्नातक एवं स्नातकोत्तर तक की शिक्षा लौह नगरी दल्ली राजहरा में ही हुई साथ ही उन्होंने बताया कि 2021 में फॉर्म भरने से परीक्षा की प्रक्रिया आरम्भ हुई और नापजोख ,प्रारंभिक लिखित परीक्षा , मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार के साथ यह प्रक्रिया पूर्ण हुई ,जिसके पश्चात अक्टूबर 2024 को चयन सूची जारी हुई l छत्तीसगढ़ पुलिस उप निरीक्षक पद पर चयन होने के बाद कुमारी श्वेता शर्मा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी चंदखुरी में प्रशिक्षण हेतु 3 मार्च 2025 को आमद का आदेश प्राप्त हुआ है जिसपर उन्होंने आमद दी l श्वेता शर्मा से दूरभाष शुभकामनाएं प्रेषित करने के दौरान ही उन्हें आशीर्वाद स्वीकार करते हुए पुलिस उप निरीक्षक पद पर अपने चयन का श्रेय परिवार एवं गुरुजनों को दिया l चयन होने पर पंडरदल्ली एवं राजहरा निवासियों ने उन्हें बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!