छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोदविविध
राजहरा हाथ ठेला मजदूर संघ का रामसत्ता (रामधुनी) प्रतियोगिता आयोजन का 47 वां वर्ष हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न l

दल्ली राजहरा गुरुवार 28 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541
राजहरा हाथ ठेला मजदूर संघ के द्वारा दल्ली राजहरा के मुख्य बाजार में राम सत्ता का आयोजन राज्य स्तरीय अखंड रामधुनी सम्मेलन के रूप मे विगत कई वर्षों से किया जा रहा है l
य़ह कार्यक्रम का आयोजन दल्ली राजहरा के हाथ ठेला मजदूर के द्वारा सन 1980 से हाथ ठेला मजदूर संघ के अध्यक्ष स्व. रामलाल साहू (रमलू ) के द्वारा दल्ली राजहरा के लगभग 200 से अधिक हाथ ठेला मजदूरों के द्वारा आयोजित की गई थी l उस समय राजहरा की जनसंख्या डेढ़ लाख से ऊपर की थी l
कार्यक्रम का आयोजन बहुत बड़े स्तर में किया जाता था जहां हज़ारों की संख्या मे लोग कार्यक्रम को देखने के लिए आते थे l आयोजकों के द्वारा आज भी उसी जोश और ऊर्जा के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है l
तीज पर्व पर होने वाली कार्यक्रम के दिन से अगली शाम गणेश चतुर्थी को विसर्जन के साथ समाप्त होता है l तीज पर्व पर होने वाला य़ह नारी शक्ति को समर्पित कार्यक्रम है l इस वर्ष 10 मंडली ने अपना प्रस्तुत दिए है l इस प्रतियोगिता मेंप्रत्येक मंडली को ढाई घंटा का समय दिया जाता है l जिसमें मंडली के द्वारा रामचरितमानस एवं महाभारत से संबंधित विभिन्न प्रहसन का सजीव चित्रण किया जाता है l
हाथ ठेला मजदूर संघ के अध्यक्ष शोभित राम निर्मलकर ने बताया कि आज के आधुनिक युग में अपनी लोक परंपराओं का सहेजने समाज के लोगों के लिए अच्छा उदाहरण है l धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हम सभी को धर्म ग्रंथ में लिखे गए बातों को कार्यक्रम में पहुंचाने विभिन्न मंडलियो के द्वारा सजीव चित्रण किया गया l जिसे अपने जीवन में उतारने की हमें सीख मिलती है l आयोजक समिति ने बताया कि कार्यक्रम का संपूर्ण खर्च हाथ ठेला मजदूर संघ के सदस्यों के द्वारा उठाया जाता है l राजहरा के दानदाताओं के द्वारा भी सहयोग मिलता है l
हिंदू धर्म को समर्पित इस कार्यक्रम में आयोजकों को शासन की ओर से कुछ भी सहयोग नहीं मिलता यह बड़ी दुख की बात है l
➡️🔥🌺कार्यक्रम में इन मानस मंडलियों ने दी अपनी प्रस्तुति🌺🔥⬅️
👉 1. जय मां विध्यवासिनी रामधुनी मंडली गोकुलपुर (धमतरी)
👉2. मोर नन्हे संगवारी रामधुनी मंडली जोरातराई (सिलोटी)
👉 3. जय मां सरस्वती रामधुनी मंडली आमदी (पलारी)
👉 4. जय माँ सरस्वती रामधुनी मंडली गोड़पाल ( बालोद )
👉5. श्री सिन्धी विनायक रामधुनी मंडली आरुद (धमतरी)
👉 6. श्री राधा कृष्ण रामधुनी मंडली नरहरपुर (कांकेर)
👉 7. मोर मया के छांव रामधुनी मंडली भेण्डरा (धमतरी)
👉8. राघव राम धुनी मंडली शास्त्री चौक चिपरा l
👉9. जय मां शारदा लोक कला राम धुनी परिवार भैसबोड (बालोद)
👉 10. श्री हरि मिलन रामधुनी मंडली केकती पारा (चारामा)
कार्यक्रम में मंच संचालन सूख देव राम निषाद (अध्यक्ष रामधुनी महासंघ जिला बालोद ) के द्वारा किया गया l आयोजन समिति के पदाधिकारी हैं l हाथ ठेला मजदूर संघ अध्यक्ष शोभित राम निर्मलकर उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सचिव लेखराम देवांगन संचालक अनुज कुमार साहू कोषाध्यक्ष हीरालाल साहू महामंत्री संतोष कुमार साहू संतोष राजकुमार साहू ललित राम निर्मलकर महेंद्र साहू उत्तरा कुमार साहू है l