छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में महिला प्रकोष्ठ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन l

दल्ली राजहरा
सोमवार 1 7 मार्च 2025
भोज राम साहू 98937 65541
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा स्थानीय साहू सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) विशेष अतिथि रेखू राम साहू, ( उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ) , रूप लाल साहू, विजय साहू, अंजू साहू, राधा साहू, संगीता साहू, द्रौपदी साहू घना राम साहू थे l
दामिनी साहू ने स्वागत भाषण दी l भक्ति गीत रेखा साहू, निर्मला साहू, नीतू साहू,फाग गीत विमला साहू, चम्पा देवी साहू प्रस्तुत की छोटे से श्याम कन्हैया रे …. गीत में खुब तालीयां बटोरी l
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने होली मिलन समारोह का आयोजन करने के लिए महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों को एवं उपस्थित समाज के बहनों को होली की शुभकामनाएं दियाl उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार आपसी मतभेद भुलाकर आपसी भाईचारा का संदेश देता है l
मंच संचालन सचिव गायत्रीसाहू ने किया l आभार व्यक्त सह सचिव विमला साहू ने किया आयोजन में कुन्ती साहू, बिमला साहू, भूमिकासाहू, महेश्वरी साहू, किरण साहू, लता साहू, रामकुमारी, खेमीन, पेमीन, मनभा, ममता, बबीता, बुधन्तीन, दुरपत, अंजली, किरण, सुषमा, धरमीन, रंजना, नीरा, इन्द्राणी, सहित समाज की महिलाएँ उपस्थित थी l