छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

करुणा बाई (पार्षद वार्ड नंबर 18 ) ने तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) को वार्ड में विकास कार्य करने हेतु सौपी ज्ञापन !

दल्ली राजहरा

शनिवार 22 मार्च 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

 

अरुणा बाई पार्षद दंतेश्वरी वार्ड क्र. 18 ने तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका दल्ली राजहरा ) को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद को ज्ञापन सौपी है l जिसमें शासन के योजनांतर्गत एवं प्रथामिकता के आधार पर वार्ड क्रमांक 18 में विकास कार्य कराये जाने की बात ज्ञापन में लिखी है कि मां दन्तेश्वरी वार्ड (वार्ड कमांक 18) में वार्ड के विकास तथा सौदर्याकरण के अंतर्गत नल-जल सड़क तथा नाली इत्यादि के संबंध में कार्य कराया जाना है l जिसका विवरण निम्नांकित बिंदुओं में प्रस्तुत है l

 

➡️01. महुआ चौक पानी टंकी एवं पुराने बोरिंग को पास मोर खनन करवाना अति आवश्यक है।
➡️02. जयराम साहू के घर से पीछे पानी टंकी तक सीसी रोड तथा लघु नली निर्माण कार्य कराया जाना है।
➡️ 03 नितीन कुमार के घर से मुरली रावटे के घर तक सी.सी. रोड निर्माण करवाना है।
➡️04. रफीक मोहम्मद के घर से रामेश्वरी चंद्राकर के घर तक सी सी रोड तथा लघु नली निर्माण कार्य कराया जाना है।
➡️ 05 अकतु राम मण्डावी के घर से ईश्वर साहू घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य कराया जाना है।
➡️ 06. कुन्नू राम के घर से बीना देवी के घर तक सी सी रोड तथा लघु नली निर्माण कार्य कराया जाना है।
➡️ 07 धनराज सिंह से माया देवी सोनकुवर के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जाना है।
➡️ 8. वार्ड में जिन जगहों में पोल स्थिापित करना संभव ना हो वहां लाईट निकटतम पोल से लाईन विस्तार (एक्सटेंड) कर लाईट लगाया जाना अति आवश्यक है।
➡️ 09. रांझा गणेश उत्सव समिति के मंच में लेन्टर एवं कमरा निर्माण कराया जाना है।
अतः आपसे सादर निवदेन है कि, उक्त कार्य एवं वार्ड के सौंदर्गीकरण करायें जाने करें !

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!