छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
करुणा बाई (पार्षद वार्ड नंबर 18 ) ने तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) को वार्ड में विकास कार्य करने हेतु सौपी ज्ञापन !

दल्ली राजहरा
शनिवार 22 मार्च 2025
भोजराम साहू 9893765541
अरुणा बाई पार्षद दंतेश्वरी वार्ड क्र. 18 ने तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका दल्ली राजहरा ) को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद को ज्ञापन सौपी है l जिसमें शासन के योजनांतर्गत एवं प्रथामिकता के आधार पर वार्ड क्रमांक 18 में विकास कार्य कराये जाने की बात ज्ञापन में लिखी है कि मां दन्तेश्वरी वार्ड (वार्ड कमांक 18) में वार्ड के विकास तथा सौदर्याकरण के अंतर्गत नल-जल सड़क तथा नाली इत्यादि के संबंध में कार्य कराया जाना है l जिसका विवरण निम्नांकित बिंदुओं में प्रस्तुत है l