छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
विशाल मोटवानी के नेतृत्व में श्री रामनवमी जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा एवं जीवंत झांकी में झूम उठे लौह नगरी दल्ली राजहरा l

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 11 अप्रैल 2025
भोजराम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा में श्री रामनवमी के अवसर पर विशाल मोटवानी संयोजक( श्री राम नवमी उत्सव समिति ) के नेतृत्व में विशाल जीवंत झांकी वार्ड निकाली गई l रैली में विशेष रूप से बाबा बालक नाथ का आगमन हुआ था l
कार्यक्रम का प्रारंभ संध्या 7:30 बजे ऐतिहासिक घोड़ा मंदिर प्रांगण से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मां सीता भाई लक्ष्मण एवं पवन पुत्र हनुमान की तोरण लाल साहू ( नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा ) एवं विशाल मोटवानी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर जीवंत झांकी निकाली गई l
सर्वप्रथम शहीद वीर नारायण सिंह चौक पुराना बाजार में जीवन झांकी का स्वागत मंच व्यवस्था कर किया गया l जहां पर बाबा बालक नाथ विशाल मोटवानी तोरण लाल साहू मनोज दुबे ( नगर पालिका उपाध्यक्ष ) वरिष्ठ पत्रकार रमेश मित्तल के द्वारा झांकी का स्वागत किया गया साथ ही सभी भक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई l
आगे शीतला मंदिर ज्ञानू पेट्रोल पंप के पास भी इस झांकी का स्वागत किया गया l पप्पू पंजवानी के निवास पर सभी भक्तों के लिए आइसक्रीम की व्यवस्था की गई l
गुप्ता चौक में मंची प्रोग्राम हुआ जहां सभी अतिथियों का स्वागत किया गया इस मंची प्रोग्राम में चेमन देशमुख ( जिलाध्यक्ष भाजपा ) जिला एवं पवन साहू (पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तोरण लाल साहू मनोज दुबे विशाल मोटवानी मोटवानी भाजपा नेता सौरभ लूनिया जयदीप गुप्ता स्वाधीन जैन विजय भान आशीष लालवानी ललित जैन हितेश कुमार उपस्थित थे l
जीवन झांकी का बस स्टेशन पर शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक के पास विशाल प्रदर्शनी किया गया l जहां हजारों की दर्शकों ने इस बेहतरीन और विशाल प्रदर्शनी का आनंद लिया l
अखाड़ा की टीम के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का आंग से खेलने , मुंह से आग का गोला निकालना , कौतूहल बना रहा वहीं भगवान शिव बने व्यक्ति और उनके गणों के द्वारा की जा रही प्रदर्शनी देखते ही बनती थी l
सबसे बेहतरीन प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और देवी शक्ति आँगा देव का था l जहां लोगों ने आँगा देव के शक्ति और छत्तीसगढ़ के परंपरा को भी जाना l अपने सुधबुध खो कर लोगों का आँगा देव के साथ नृत्य करना एक अलग ही प्रदर्शन कर रहे थे l
विशाल मोटवानी ने बताया कि दल्ली राजहरा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जयंती के अवसर पर सन 2000 से विशाल झांकी निकाली जा रही है l लेकिन सन 2020 से अन्य प्रदेशों से भी झांकियां दल्ली राजहरा प्रदर्शनी के लिए लाई जा रही है l इस झांकी में विजयभान सूरज गुप्ता , टीभूराम , ईश्वर साहू ललित जैन (लड्डू) एवं चंद्रभान का विशेष सहयोग रहता है l
कहा जाता है कि सनातन धर्म जातिवाद ना देखकर अच्छे कर्म का सम्मान करता है l इसी कड़ी में एक अन्य धर्म के युवक जिनकी गौ सेवा को देखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का तेल चित्र देकर बाबा बालक नाथ के द्वारा सम्मान किया गया l
इस वर्ष बेहतरीन झांकी दल्ली राजहरा में लाई गई थी जहां लगभग 10000 से भी ज्यादा दर्शकों ने संध्या 8:00 बजे से लेकर रात्रि 3:00 बजे तक इसका आनंद लिया l कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का भी बेहतरीन सहयोग रहा l
शोभायात्रा में विभिन्न प्रांतों की झांकियां बालाघाट मध्यप्रदेश का अघोरी नृत्य, नासिक महाराष्ट्र से शिव डमरू रथ पे सवार, राम लक्ष्मण सीता की जीवंत झांकियां, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध काली माई दुर्ग का नवदुर्गा रूप, बस्तर का प्रसिद्ध मांदरी, बालोद जिले का अखाड़ा, छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध डीजे पावर जोन, बिलासपुर का डीजे अक्की, एन्ड सन लाइट ग्रुप नांदगांव का स्पॉट लाइट एवं कुणाल डीजे बस स्टैंड चौक आदि का आकर्षण रहा। विभिन्न जगहों व चौक चौराहों पर रंगबिरंगी आतिशबाजी व डीजे की धुन पर भगवान श्रीराम की गीतों पर नगरवासी झूम उठे।