छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
” जिला साहू सदन नवीन भवन लोकार्पण एवं कर्मा महोत्सव में 25 अप्रैल को बालोद चलें l” :– युवराज साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा )

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 18 अप्रैल 2025
भोजराम साहू 9893 765541
युवराज साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ) ने दल्ली राजहरा के समस्त परिक्षेत्र के सदस्यों एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी से निवेदन किया है कि जिला साहू सदन के नवीन भवन लोकार्पण एवं कर्मा महोत्सव जिला साहू सदन, नवीन भवन दल्ली रोड, बालोद में दिनांक 25 अप्रैल 2025, दिन शुक्रवार समय: 11:00 बजे होगा l जिला साहू संघ बालोद एवं तहसील साहू संघ बालोद के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं नव निर्मित साहू सदन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन नवीन भवन दल्ली रोड बालोद में किया जा रहा है। जिसमें सम्माननीय अतिथिगण की उपस्थिति होगी, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है।
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि होंगे अरुण साव जी ( उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन ) अध्यक्षता करेंगे टहल सिह साहू (अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ ) कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि होंगे
पवन साहू जी ( प्रमुख सलाहकार प्रदेश साहू संघ छ.ग.) किशोरी लाल साहू ( पूर्व अध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद)कुमारी मदन साहू (पूर्व विधायक संजारी बालोद ) हलधर साहू (महामंत्री प्र. साहू संघ छ.ग.)प्रीतम साहू ( पूर्व विधायक संजारी बालोद ) तोरण लाल साहू(अध्यक्ष न. पा. परि. दल्लीराजहरा & उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, बालोद ) रमेश सोनवानी (उपाध्यक्ष प्र. साहू संघ छ.ग.)विरेन्द्र साहू पूर्व विधायक गुंडरदेही ) प्रतिभा चौधरी(अध्यक्ष न. पा. परि. बालोद)रामस्वरुप साहू ( पूर्व अध्यक्ष तह. साहू संघ, गुण्डरदेही)पुर्णा अर्जुन हिरवानी (वरिष्ठ समाज सेविका गुरुर )