छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
संयुक्त खदान मजदूर संघ दल्ली राजहरा का त्रिवार्षिक सम्मेलन संपन्न श्रीनिवासलू बने अध्यक्ष एवं सचिव पद की पुनः जिम्मेदारी मिली कमलजीत सिंह मान को !

दल्ली राजहरा
शनिवार 26 अप्रैल 2025
भोज राम साहू 9893 765541
संयुक्त खदान मजदूर संघ दल्ली राजहरा का त्रै-वार्षिक सम्मेलन दिनांक 25 अप्रैल 2025 को संयुक्त खदान मजदूर संघ के कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें दल्ली राजहरा की सभी खदानों के चुने हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में सद्भावनापूर्ण वातावरण में सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए, जिसमें अंतर्गत सचिव श्री कमलजीत सिंह मान, अध्यक्ष श्रीनिवासलु, कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रीतम पटेल, संगठन सचिव श्री राजेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा, कार्यालय सचिव श्री हंस कुमार को चुना गया।सम्मेलन के प्रारंभ में विभिन्न खदानों से आए प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। श्री आर के सिन्हा, श्री आर पी बघेल, श्री राकेश शर्मा के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की गई।
सम्मेलन के प्रथम सत्र में ध्वजारोहण के बाद खुला अधिवेशन हुआ, जिसमें कामरेड आर डी सी पी राव-महासचिव केंद्रीय एस के एम एस छत्तीसगढ़, कामरेड राजेश संधू-कार्यकारी अध्यक्ष केंद्रीय एसकेएमएस छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि श्री तोरण लाल साहू-नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा, श्री चमरू राम ठाकुर-पूर्व अध्यक्ष एसकेएमएस दल्ली राजहरा, श्री दानीराम साहू अध्यक्ष श्रमिक कल्याण सहकारी समिति अतिथि गण मंच पर पदस्थ थे। वक्ताओं ने कहा कि हम सभी श्रमिक साथियों को आपस में एक जुट होकर अपने अधिकारों के प्रति संघर्ष करना होगा।
संघर्ष करने से ही सफलता मिलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू ने कहा कि मैं तो आप लोगों के बीच से ही आया हूं, आपके बीच ही काम करता रहा हूं, मैं आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा हूं, इसलिए मेरा दायित्व है कि जहां कहीं भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलकर लडूंगा।
सम्मेलन के द्वितीय सत्र में अध्यक्ष मंडली का गठन किया गया जिसमें श्री दान सिंग चंद्राकर, श्री कुलदीप सिंह, श्री अनिल कुमार रजक, श्री मसलेद्दीन, श्री नरोत्तम सागर ने आगे की कार्रवाई का संचालन किया। सचिव प्रतिवेदन कामरेड कमलजीत सिंह मान द्वारा प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात सचिव प्रतिवेदन पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे तथा अपने-अपने विभागों में होने वाली कठिनाइयां को भी रखा। सचिव द्वारा प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दिया गया, तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए उच्य प्रबंधन से बात कर उनके समाधान किए जाने की बात कही।
लौह अयस्क खदान समूह की विभिन्न खदानों से अपने-अपने विभागों से 126 प्रतिनिधियों ने आज के सम्मेलन में भाग लेकर प्रतिनिधियों का चयन किया। प्रतिनिधि सभा में 83 सदस्यों की कार्यकारिणी चुनी गई। इसी चुनी हुई कार्यकारिणी द्वारा पदाधिकारियों के चयन का प्रावधान होता है, जिसके द्वारा 28 पदाधिकारियो का चयन किया गया।
सम्मेलन में दिवंगत साथियों एवं पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया गया और 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन एस अंसारी ने किया।
सम्मेलन को सफल बनाने में कुलदीप सिंह, राज किशोर मोहंती ,अनिल कुमार रजक, मसलेउद्दीन, आर के बांदे, आर के सिन्हा, एस अंसारी, कोमल निर्मलकर, वेंकट रमन, कृष्णमूर्ति, राजकुमार शर्मा, विष्णु प्रसाद साहू , नरोत्तम सागर, देवेंद्र उईके, सोमित साहू , दिनेश कुमार चौधरी, उमेश पटेल, विजय देशमुख बाबूलाल बामलिया, गुरमीत सिंह, अखिलेश मसीह, ताराचंद , राधेश्याम साहू, विवेकानंद दत्त, सोहेल, माधव, राकेश शर्मा, जीवन साहू, शिवकुमार, विनय, विजय शर्मा, हेमंत साहू, मोहम्मद चांद, शेखर कावले, दिवाकर, नवीन साहू , सुंदर, रघुराव, मनिंदर राय चौधरी, आकाश, सुनील कुमार सिंह, यशपाल सिंह, नरेंद्र जनबंधु, अविनाश वर्मा, सुमन मेश्राम, अशोक मेश्राम, डी एल सोनवानी, रामगणेश, श्याम सुंदर, दशरथ साहू, विजय सिन्हा, चुरामन लाल, गुलाब सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस सम्मेलन में कामरेड आर.डी.सी.पी.राव, महासचिव केंद्रीय एस.के.एम.एस, कामरेड राजेश संधू कार्यकारी अध्यक्ष केंद्रीय एस के एम एस, कामरेड जागेश्वर प्रसाद अध्यक्ष बचेली, कामरेड चमरूराम ठाकुर पूर्व अध्यक्ष एस के एम एस दल्ली राजहरा, भिलाई इस्पात संयंत्र की नंदिनी खदान के अध्यक्ष रोहित वर्मा एवं सचिव भागवत पटेल उपस्थित थे।