छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय

दल्ली राजहरा बुधवार 9 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893 765541

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की बैठक चेम्बर अध्यक्ष सतीश थोरानी और पदाधिकारियों को मौजूदगी में मंगलवार को चेम्बर कार्यालय में हुई इस बैठक में दल्लीराजहरा इकाई के अध्यक्ष अमित कुकरेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल, मंत्री पंकज छाजेड़, कार्यकारणी सदस्य दिनेश जैन एवं जिला मंत्री स्वाधीन जैन सम्मलित हुए।
बैठक में आए आवेदनों के आधार पर 80 नए सदस्य बनाए जाने, कार्यकारी अध्यक्षों को 5 संभागों की जिम्मेदारी देने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डॉ. ईला गुप्ता को महिला चेम्बर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में सुझाव आया कि वर्तमान वो हिसाब से चेम्बर भवन बहुत छोटा है,भविष्य में सर्वसुविधायुक्त चेम्बर भवन की आवश्यकता है। साथ ही सदस्यता शुल्क में वृद्धि करने का सुझाव भी मिला। 

बैठक में पिछली कार्यकारिणी बैठक की कार्यवाही का पठन कार्यकारी महामंत्री विकास आहूजा ने किया जिसका अनुमोदन उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया। आय-व्यय की जानकारी चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया ने दी जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश धौरानी ने कार्यकारिणी समिति की बैठक में विगत 75 दिनों के कार्यकाल में किए गए कार्यों एवं उपलब्धि की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष सतीश धौरानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया, अपर श्रम आयुक्त एस.एल. जांगड़े, चेयरमैन गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व चेम्बर अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, वाइस चेयरमैन चेत्तन तारवानी, भारत ठक्कर कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सलूजा, विनय बजाज, ललित जैसिंह एवं रायपुर से लेकर कोरबा तक प्रदेश के इकाई अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित लगभग 227 कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!