छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दल्ली राजहरा ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना के विरोध दुकान रखी बंद मशाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान का किया पुतला दहन l

 

दल्ली राजहरा

रविवार 27 अप्रैल 2025

भोज राम साहू 9893765541

कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी के हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने तथा आतंकवाद के घटना के अंजाम देने वाले पाकिस्तान के प्रति आक्रोश व्यक्त करने के लिए दल्ली राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में दल्ली राजहरा का व्यापार 25 अप्रैल को पूर्णत: बंद रहा l व्यापारियों ने कश्मीर में हुई घटना के विरोध में एक आवाज पर बंद को पूर्णत : सफल बनाया l दल्ली राजहरा के चारों तरफ दुकान बंद नजर आई सड़के वीरान थी l राजहरा व्यापारी संघ ने पाकिस्तान के कायरतापूर्ण हमले के विरोध में राजहरा वासियों से समर्थन मांगा था l उनके आह्वान पर लगभग 2000 की संख्या में सभी धर्म के महिला पुरुष ने अटल योग सदन में शाम 7:00 बजे एकत्र हुए और पाकिस्तान मुर्दाबाद , मोदी जी आतंकवाद का सफाया करो हम तुम्हारे साथ हैं l

के नारों के साथ मसाल जुलूस निकाली गई जो कि जैन भवन चौक होते हुए बस स्टेशन शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक से गुप्ता चौक हनुमान मंदिर के पास विशाल भीड. के समूह ने पाकिस्तान के प्रारूप पुतला का दहन कर अपना गुस्सा व्यक्त किया l

सभी के मन में इस तरह की घटना पर आक्रोश था सभी ने घोर निंदा की उन्होंने कहा अब गांधी गिरी खत्म कर फिर से कश्मीर की बागडोर भारतीय सेवा को सौंप दे l मात्र 24 घंटे भारतीय सेवा को दे दें जिससे वे हमारे इस पर्यटकों का बदला ले सके l लोगों ने कहा अब सहनशीलता की घड़ी खत्म हो गई है अब आंदोलन का समय है बार-बार कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान को सबक सिखा कर इस समस्या ही का निराकरण कर देंगे l इस संबंध में गोविंद वाधवानी (अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ )
ने कहा कि पाकिस्तान की हरकत अब बर्दाश्त की सीमा से बाहर हो गयी है l पाकिस्तान भारत के सहनशीलता का परीक्षा ले रहा है l अब वह वक्त आ गया है फिर से पाकिस्तान को भारत में मिलाकर पूरा आतंकवाद खत्म करना होगा l

🔅गोविंद वाधवानी (अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ )🔅

ने कहा कि पर्यटकों को जो गोली मारी गई है इसका विरोध पूरा देश में हो रहा है l परंतु दल्ली राजहरा ने सबसे आगे आते हुए आज अपना पूरा व्यापार बंद रखा और पैदल मशाल जुलूस निकाला l जिसमें पूरा संगठन और नागरिकों ने इसमें हिस्सा लिया l देश के विकट समय में एक साथ खड़े होकर आप लोगों ने एकजुटता दिखाई l इसके लिए आप सभी का धन्यवाद !
 मैं माननीय राष्ट्रपति महोदया प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि जैसे नक्सलियों का सफाया किए वैसे ही आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए l आतंकवादी देश के किसी भी कोने में हो उसे घर में घुसकर गोली मारे तभी पर्यटकों के प्रति हमारे सच्ची श्रद्धांजलि होगी l

🔅विशाल मोटवानी ( युवा हिंदू सम्राट पार्षद वार्ड नंबर 24 )🔅

ने कहा की यह जो घटना है बहुत ही दुखद: है इससे देश दुखी है राजहरा व्यापारी संघ आंदोलन से यह बताना चाहते हैं की आपने जो कड़ा वचन दिये हैं उसे कड़ाई से पालन करने का समय आ गया है l POK को अब वापस लाने का समय आ गया है पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय है की पाकिस्तान का नाम पुरा मिट जाए l वहीं दूसरी ओर POK से आतंकवाद खत्म हो जाए और वापस भारत में मिल जाए l यह देश की मांग है l आपके हर निर्णय पर देश आपके साथ हैl

🔅 राजेंद्र राठी  जिला संचालक आरएसएस 🔅

पर्यटकों के साथ जो घटना हुई है वह घोर निंदनीय है इसके जितना भी भर सतना की जाए कम है इसलिए आतंकवादियों को तुरंत कड़ी सी कड़ी सजा दी जाए हमारी सरकार से यही मांग है l

🔅महावीर जैन( युवा व्यापारी)🔅

 ने कहा कि मोदी जी से आग्रह है कि पाकिस्तान को नास्तानुबुर कर दे , खत्म कर दे ! अगली दिवाली हम पाकिस्तान में जाकर फटाका फोड़े ऐसी पाकिस्तान कर दे ! पाकिस्तान हिजड़ा है जो पीठ पीछे वार करता है सामने आने की उनकी हिम्मत नहीं है l

🔅संजीव सिंह (पार्षद वार्ड नंबर 4 )🔅

ने कहा कि बेटा पहलगाम में पाकिस्तान और उनके आतंकवादियों के द्वारा जो घटना की गई है निश्चय ही यह उनकी नपुंसकता की निशानी है l बहुत जल्द ही इसका जवाब भारत सरकार देने वाली है इसके लिए वे तैयार रहें और आने वाला समय में पूरे विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा l

🔅युवा व्यापारी बीजू कुकरेजा🔅

 ने कहा की पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमारे घर में घुसकर हमारे 26 भाई और बहनों को गोली मारकर हमें खून के आंसू रूलाये हैं l मोदी जी आपसे निवेदन है की अब शब्दों की जादूगरी नहीं चलेगी आपसे हो पता है तो तुरंत एक्शन लीजिए नहीं तो भारत के जनता को 24 घंटे के लिए खुला छोड़ दिजिए भारत की जनता बदला लेना जानती है l आप पहले लीजिए नहीं तो हमें मौका दिजिए l

🔅  उपस्थित एक मातृशक्ति ने कहा 🔅

जो पहलगाम में घटना हुआ है उससे पूरा भारत देश दुखी है l हम मोदी जी से निवेदन करते हैं कि कश्मीर की घटना के लिए आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दें !

      👉 क्या है मामला……❓

 

कश्मीर के मिनी स्वीटजरलैंड के नाम से मशहूर अनंतनाग जिले के पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार लगभग दोपहर 2:45 को घूम रहे 45 पर्यटकों के समूह में से 26 को पहले धर्म पूछा और फिर मौत के घाट उतार दिए l
लोग परिवार सहित छुट्टी मनाने गुजरात उत्तर प्रदेश अरुणाचल प्रदेश उत्तराखंड नेपाल हरियाणा पश्चिम बंगाल बिहार उड़ीसा कर्नाटक मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न जगहों से कश्मीर गए थे l
 आतंकवादियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया l किसी की पत्नी के आंखों के सामने आतंकवादियों ने पति को गोली मारी l तो किसी के आंख के सामने परिजन को मार दिया l दहशतगर्दों ने एक दो नहीं बल्कि रायपुर छत्तीसगढ़ के दिनेश मीरानिया सहित 26 सैलानियों को चुन चुन कर मारा है l इस घटना में 17 लोग घायल भी हुए हैं l इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है l एक ओर केंद्र सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए विभिन्न योजनाएं ला रही है दूसरी ओर स्थानीय निवासियों की मदद से आतंकवादी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं l क्या स्थानीय निवासी नहीं चाहते कि कश्मीर फिर से धरती का स्वर्ग बने …? आखिर कब तक रुकेगा यह आतंक का पर्याय ……? बहुत कुछ सवाल है इस घटना में …!
 बगैर स्थानीय सपोर्ट के कश्मीर में आतंकवाद एक दिन भी जिंदा नहीं रह सकता। स्थानीय लोग आतंकियों को छुपाते हैं उन्हें टिप देते हैं उन्हें गुप्त सूचना देते हैं उन्हें छुपाने में मदद करते हैं उन्हें भोजन देते हैं l
 370 हटने के बाद 2024 तक कश्मीर में 34 लाख पर्यटक गए है जो एक रिकॉर्ड है ।कश्मीर में पर्यटक नही केवल भारतीय सेना जानी चाहिए।पर्यटक से उनकी रोजगार चलती है इसके बावजूद स्थानीय लोग आतंकवादियों का मदद करते हैं पर्यटक बंद हो जाए तो कुछ ही दिनों में कश्मीरी अपने आप सुधर जाएंगे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!