छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

FLN और नवाजतन में बेहतर कार्य हेतु डौंडी हुआ राज्य स्तर पर सम्मानित

दल्ली राजहरा

सोमवार 28 अप्रैल 2025

भोज राम साहू 9893765541

  छत्तीसगढ़ राज्य मे निपुण भारत मिशन (FLN) और नवाजतन का संचालन सफलतापूर्वक राज्य के समस्त प्राथमिक शालाओं मे मे किया जा रहा है ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 तक के सभी बच्चों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान मे 2026-27 तक दक्ष करने का लक्ष्य है । इसी कड़ी मे बहुत सारे शिक्षक राष्ट्रीय मिशन को सफल बनाने हेतु बेहतर प्रयास कर रहे है । उत्कृष्ठ प्रदर्शन और प्रयास करने वाले शिक्षकों और शालाओं को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( SCERT) की ओर से राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया ।
जिसमे बालोद जिला के डौंडी विकासखण्ड को FLN और नवाजतन योजना मे बेहतर कार्य और प्रदर्शन के लिए सच्चिदानंद शर्मा को, खंड स्त्रोत समन्वयक डौंडी को अतिरिक्त संचालक महोदय लोक शिक्षण संचनालय रायपुर डॉ योगेश शिवहरे और उप संचालक लोक शिक्षण संचनालय आशुतोष चाँवरे जी के द्वारा सम्मानित किया गया ।
FLN और नवाजतन योजना के माध्यम से मूलभूत साक्षरता और सख्या ज्ञान मे 100% परिणाम देने वाले राज्य के 100 शालाओं को भी सम्मानित किया गया । जिसमे बालोद जिला से प्राथमिक शाला औराटोला डौंडी की शिक्षिका ममता झा और प्राथमिक शाला जगतरा बालोद, पदमनी साहू को बेहतर कार्य करने के लिए प्रमाणपत्र, मोमेंटों और पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया
इस कार्य मे विशेष सहयोग के लिए लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउंडेशन के सदस्य विजय साहू, उत्तम साहू और माया पवार को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया । इस सफलता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रभात प्रभात मरकले, DMC अनुराग त्रिवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंग भारद्वाज, खंड स्त्रोत समन्वयक बालोद गजेन्द्र, लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउंडेशन के जिला प्रबंधक कृष्णा कुमार और समस्त संकुल समन्वयकों ने बधाई दिया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!