खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
आंखों में कई ख्वाब, दिल में कई हसरतें बाकी है , मैं कैसे थक जाऊं अभी कई मंजिले बाकी है !! संडे मेघा स्टोरी में आज पढ़िए भिलाई सेक्टर वन में रहने वाली प्रभा ठाकुर हुसैन की कहानी l

दल्ली राजहरा
रविवार 4 मई 2025
भोज राम साहू 98937 65541
“आंखों में कई ख्वाब ,
दिल में कई हसरतें बाकी है l
मैं कैसे थक जाऊं अभी
कई मंजिलें बाकी है l”
संडे मेघा स्टोरी में आज पढ़िए भिलाई सेक्टर 1 की रहने वाली “प्रभा ठाकुर हुसैन की कहानी !”

हमारा दल्ली राजहरा- एक समाचार चैनल का संडे मेघा स्टोरी में आज रविवार 4 मई 2025 को पढ़िए एक बेहतरीन साहसी और स्ट्रांग वूमेन प्रभा ठाकुर हुसैन की कहानी जिसको आप पढ़ेंगे तो जरूर सोचेंगे कि इस उम्र में इतनी हौसला और साहस कैसे पैदा करती है l जहां 50 साल उम्र तक पहुंचते ही चाहे महिला हो या पुरुष घुटने और कमर जवाब दे देता है l आत्मविश्वास कमजोर पढ़ने लगता है और अपने आप को बुजुर्ग समझ कर नि:सहाय मानते हैं l लेकिन प्रभा ठाकुर हुसैन के हौसला के सामने हर कोई नतमस्तक है सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि उन्हें उनके पति अख्तर हुसैन जी, सोलो स्काईडाइवर बेटा अफ़रोज़, बेटी आफरीन और सासू मां इन सब का पूरा स्पोर्ट मिलता है l

प्रभा ठाकुर हुसैन साहसिक खेलों से लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हर कदम पर अपने सपनों को नई ऊंचाई दी है l आज वे ना केवल एक प्रेरणा है बल्कि देश के महिलाओं के लिए भी एक जीवंत उदाहरण बन गई है कि हौसला और लक्ष्य के बीच उम्र कभी आड़े नहीं आती l

स्काई ड्राइविंग में गगनचुंबी छलांगे हो या फिर एथलीट की असाधारण उपलब्धि हर क्षेत्र में वे किसी से काम नहीं है lप्रभा ठाकुर हुसैन एक साहसी महिला है अब तक की उपलब्धि आपके सामने हैं l

👉 (1) स्काईडाइवर — 2022 में दुबई में 13000 फीट ऊंचाई से हवाई जहाज़से छलांग लगाई l
👉 (2) सन 2024 में नीदरलैंड्स में एम्स्टर्डम के पास दूसरी बार 13,000 फीट की ऊँचाई से हवाई जहाज़ से छलांग लगाई l
👉 (3) एम्स्टर्डम में इंडिया को इंटरनेशनल मैराथन में रिप्रेज़ेंट (प्रतिनिधित्व) किया, जहाँ दुनिया के 140 देशों के 48,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

👉 (4) दिल्ली में सन 2025 में 45000 मीटर मैराथन में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया, 5000 मीटर पैदलचाल में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 3000 मीटर दौड़ में भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
👉 (5) सन 2024 हैदराबाद में 5000 मीटर मैराथन” में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 1500 मीटर दौड़ में भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

👉 (6) सन 2023 पश्चिम बंगाल मदीनापुर में 5000 मीटर मैराथन और लंबी कूद में पूरे भारत में पहला स्थान 1500 मीटर में दूसरा स्थान और 800 मीटर में तीसरा स्थान।
👉 (7) एनसीसी – गणतंत्र दिवस परेड 1985 और 1987 में 2 बार दिल्ली गई और वहां भी मैराथन में पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया l
👉 (8) पंजा कुश्ती में सम्पूर्ण भारत में पहला स्थान ।👉 (9) अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 1987 में 21 किलोमीटर में द्वितीय स्थान l
👉 (10) बुलेट/जीप राइडर
👉 (11) सन 2023 में भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग 107 मीटर की ऊँचाई से हिमालयन ऋषिकेश में करने वाली भारत की पहली 55 वर्षीय महिला बनीं l

उन्होंने बताया कि चुनौतियां केवल सोच में होती है उन्होंने यह साबित कर दिया कि यदि आपका विश्वास प्रबल हो तो कोई भी लक्ष्य संभव नहीं है l उनकी उपलब्धियां आज लाखों महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है l

अंत मे उन्होने कहा कि मेरी उपलब्धियां यह सिखाता है की उम्र कभी भी अपने शौक और खुशियों को जीने में बाधा नहीं बननी चाहिए l
“जो उड़ने का शौक रखते हैं ,वह गिरने का खौफ नहीं रखते l “
इतनी उपलब्धियां जिसका कल्पना करना भी आसान नहीं है l लेकिन बड़ी अफसोस की बात यह है इतनी उपलब्धियां के बावजूद सरकार के तरफ से इन्हें खेल के क्षेत्र में अब तक कोई पुरस्कार नहीं मिला है और ना ही कोई सम्मान l ऐसे कोहिनूर को सरकार को तरासने की आवश्यकता है ताकि उनके जुनून और भावनाओं का सम्मान किया जा सके और आगे बढ़ने के लिए इन्हें प्रेरणा मिल सके l





