छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
सेजेस नया बाजार राजहरा का छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन ! विद्यार्थियों का किया गया सम्मान l

दल्ली राजहरा
शनिवार 10 मई 2025
भोजराम साहू 9893765541

छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024 2025 का कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणाम गत दिनों घोषित किए गए जिसमें सेजेस नया बाजार राजहरा में कक्षा 10 वीं में हिन्दी माध्यम में कुल 38 विद्यार्थी ने परीक्षा दिलाई जिसमें 32 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थी का प्रतिशत 84.21 रहा। अंग्रेजी माध्यम कक्षा 10वीं में कुल 23 विद्यार्थी ने प्रवेश लिए जिसमें 22 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । उत्तीर्ण विद्यार्थी का प्रतिशत 95.65 रहा। अंग्रेजी माध्यम कक्षा 12वीं में कुल प्रविष्ट विद्यार्थी 06, उत्तीर्ण विद्यार्थी 06, उत्तीर्ण 100 प्रतिशत रहा। हिन्दी माध्यम कक्षा 12वीं में प्रविष्ट विद्यार्थी 47. उत्तीर्ण विद्यार्थी 45 एवं उत्तीर्ण का प्रतिशत 95.74 रहा।

🔅अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 10वीं में🔅
👉प्रथम आदित्य डुपारे 95.8 प्रतिशत,
👉द्वितीय कु. आकांक्षा पाल 95.6 प्रतिशत
👉तृतीय डिंपल यादव 95.1 प्रतिशत

🔅अंग्रेजी माध्यम 12वीं में🔅
👉 प्रथम कु. मुस्कान पात्रो 80 प्रतिशत
👉 द्वितीय तुषार ठाकुर 78.6 प्रतिशत
,👉 तृतीय कु. आस्था साहू 69 प्रतिशत

🔅हिन्दी माध्यम में कक्षा 12वीं में 🔅
👉विकास साहू प्रथम 80.4 प्रतिशत,
👉 द्वितीय कु. दिक्षा 78.8,
👉तृतीय खुशबु कुमारी एवं कु. नेहा यदु 75.8 प्रतिशत ।
🔅हिन्दी माध्यम 10 वी में 🔅
👉 प्रथम – रागिनी मेश्राम 79 प्रतिशत,
👉द्वितीय प्रिया 67.33 प्रतिशत
👉तृतीय रेशमा 66 प्रतिशत।






