जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने शहीद कॉ.शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत के 34वां वर्ष में, 28 सितम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया l 27 सितम्बर को दल्ली राजहरा का गोंडवाना भवन में छत्तीसगढ़ की वर्तमान भयावाह स्थिति और प्राकृतिक सम्पत्ति और संसाधन के विषय पर संगोष्ठी सभा और दिनांक 28 सितम्बर को जंगल और आदिवासियों के जनसंहार के विरोध में जन प्रतिरोध रैली का आयोजन कर मनाया गया।
27 सितम्बर को सुबह दल्ली राजहरा व आस पास के क्षेत्र में जंहा नियोगी जी को मानते है वहाँ के चौक चौराहो पर मजदूर किसान के एकता के प्रतीक लाल -हरा झंडे का रोहन किया गया l फिर दोपहर 12 बजे से जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ की अगुवाई में गोंडवाना भवन दल्ली राजहरा पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन जन मुक्ति मोर्चा के द्वारा किया गया l जिसमे छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यो से बुद्धिजीवी, पत्रकार, व संघर्षशील साथी उपस्थित होकर अपने-अपने विचार रखे l
जिसमे प्रमुख रूप से पुष्पराज (स्वतन्त्र पत्रकार, पटना) डॉ प्रताप प्रभंकर (नांदेड़ महाराष्ट्र), विजय भाई (भारत जन आंदोलन महाराष्ट्र), आलोक शुक्ला (छत्तीसगढ़ बचाओ रायपुर), जनक लाल ठाकुर पूर्व विधायक डौण्डी लोहारा व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा,जेयन्त्री टेकाम सर्व आदिवासी समाज मोहला मानपुर, नीलिमा श्याम जिला पंचायत सदस्य बालोद, डॉ जेकप कृषि विशेषज्ञ रायपुर, प्रसाद राव जन संघर्ष मोर्चा भिलाई, दीपक सहारे युवाप्रकोष्ट सर्व आदिवासी समाज बालोद, जय प्रकाश नायर अध्यक्ष जनवादी सफाई कामगार यूनियन भिलाई, विनोद नेताम पत्रकार बालोद जिला, तुलसी मरकाम सर्व आदिवासी समाज व सरपंच कारूटोला, विनोद नागवंशी सचिव सर्वादिवसी समाज छत्तीसगढ़, बी एल रावटे प्रदेश कार्यकरणी अध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज छत्तीसगढ़, यू.आर.गंगराले अध्यक्ष राजाराव समिति, फिलिप चाको पत्रकार बालोद, शौरा यादव CPI रायपुर, वीरेंद्र कुर्रे भीम आर्मी सारंगढ़, दिनेश आजाद भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़, के साथ सैकड़ो साथी उपस्थित हो कर अपना विचार रखे और साम 06 बजे लाल-हरे झंडे के सम्मान में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कॉमरेड साथियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें लाल हरा ड्रेस में सैकड़ों मजदूर किसान ने हिस्सा लिया।
दूसरे दिन 28 सितम्बर को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय में सुबह 10 बजे से ही हजारों लोग आस पास व दूर दराज से पहुंच ने लगे जिसमे मुख्य रूप से बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर जिला से लोग सामिल थे l
लगभग दोपहर 02 बजे लाल हरा झंडे का ध्वजारोहण शहीद कॉ शंकर गुहा नियोगी जी की पत्नी आशा गुहा नियोगी, नियोगी जी की बड़ी बहन शिला गुहा रॉय, नियोगी जी के भांजे सौमिक गुहा रॉय व अन्य साथियों के हाथों किया गया, फिर उसके बाद रैली निकाला गया यह रैली जब सुरुआत हुई तो लोगो को पुराना दिन याद आ गया जब कॉ नियोगी जी के नेतृत्व में हजारों लोग रैली में निकलते थे l यह रैली जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय से सुरुआत हुई और घोड़ा मन्दिर चौक, मनोहर ऑफिस चौक, पुराना बाजार महुआ चौक से होकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक पहुंचे जंहा पर साथियो द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह जी के मूर्ति पर हार गुलाल लगा कर रैली आगे मेंन रोड से होते हुए आशा टॉकीज चौक पहुंचा जंहा पर कॉमरेड सुनील साहू और साथी द्वारा रैली में पानी पाउच का वितरण किया गया, फिर रैली आगे गुरुद्वारा के पास पंहुचा जंहा पर स्थानीय सिख समाज दल्ली राजहरा द्वारा रैली में आये साथियों के लिए शरबत पिलाया गया फिर रैली गुप्ता चौक से होकर शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक बस स्टैंड पहुंचने पर सन्तोष कोशी, एवम साथियो द्वारा केला फल व पेय जल की व्यवस्था रैली में आये लोगो के लिए किया गया व वितरण भी किया गया l रैली आगे श्रम वीर चौक पहुंची जंहा प्रांसिस कॉलिंग व साथियों द्वारा पानी पाउच का वितरण किया गया और रैली फिर सभा स्थल जैन भवन चौक पहुंचा l जंहा पर सर्व आदिवासी समाज दल्ली राजहरा के साथियों द्वारा बिस्किट व पानी बांटा गया और विनोद कोशी, सुमोद सैम्युल, अनु मैथ्यू, साहिल दिप, बीजू मैथ्यू, चिन्ना, भूषण एवम अन्य साथियों ने भी बिस्किट का वितरण सभा मे मौजूद लोगो को किया गया।
मंच पर प्रमुख रूप से आशा गुहा नियोगी, शिला गुहा रॉय, मोहन ठाकुर सर्व आदिवासी समाज महाराष्ट्र, दिलीप बघेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांकेर सभापति, पुष्पराज (स्वतन्त्र पत्रकार, पटना) जेयन्त्री टेकाम सर्व आदिवासी समाज मोहला मानपुर, ओमप्रकाश साहू, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा गुरुर, आजू राम साहू छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा राजनागांव, अशोक साहू छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा राजनागांव, बरसन नेताम छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा राजनागांव, नीलिमा श्याम जिला पंचायत सदस्य बालोद, दीपक सहारे युवाप्रकोष्ट सर्व आदिवासी समाज बालोद, जय प्रकाश नायर अध्यक्ष जनवादी सफाई कामगार यूनियन भिलाई, विनोद नेताम पत्रकार बालोद जिला, तुलसी मरकाम सर्व आदिवासी समाज व सरपंच कारूटोला, वीरेंद्र कुर्रे भीम आर्मी सारंगढ़, दिनेश आजाद भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़, तुलेश्व हिचामे जनपद सदस्य डौण्डी, राधेलाल कौडो सर्व आदिवासी समाज साल्हेभांठा कांकेर, टी-ज्योति पार्षद वार्ड नं 26 नगर पालिका दल्ली राजहरा, सुमरित उर्वशा सर्व आदिवासी समाज पार्षद दल्ली राजहरा, बसन्त रावटे सचिव जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ को मंच पर उपस्थित हुआ और अपनी बात रखी इस एक दिवसीय रैली व आम सभा में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से कॉ जीत गुहा नियोगी, मूलचंद चन्देल, यादराम कोर्राम, पवन विश्वकर्मा,अवतार सिंग गिल, भागवत दास, अनिल दास, गोपाल राजपूत, रुपा साहू, पुसाउ साहू, खिलावन कुंजाम, बालू राम यादव नरेंद्र ग्वाल के साथ अन्य हजारो लोग उपस्थित हुऐ।