छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी का 34 वा बलिदान दिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा ने आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया l

दल्ली राजहरा

बुधवार 21 मई 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

  ब्लॉक कांग्रेस  कमेटी दल्ली राजहरा के तत्वाधान में 21 मई 2025 को कांग्रेस कार्यालय में  प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी का 34 वीं बलिदान दिवस को पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा भाव के साथ आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया । सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । राजीव गांधी जी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र ने प्रत्येक क्षेत्र में चाहे आर्थिक हो, सामाजिक, राजनीति, वैज्ञानिक टेक्नोलॉजी या विदेश नीति पर कई उपलब्धियां हासिल किए हैं। राजीव गांधी पंचायती राज के प्रबल पक्षधर थे, वे संचार युग के जनक माने जाते हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस जनों के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ शपथ लिया गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। तथा निष्ठा पूर्ण शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक, सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से डटकर मुकाबला करते रहेंगे।
इस अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बम्बेश्वर , पूर्व नपा अध्यक्ष शिबू नायर , काशी निषाद , मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय एवं विवेक मसीह , झुगी झोपडी अध्यक्ष प्रदीप बबलू ,पूर्व पार्षद प्रमोद तिवारी , विलियम भंवरा ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल , पार्षद रोशन पटेल , संजय सोनवानी , किसान कांग्रेस अध्यक्ष नोमेश रामटेके , प्रमोद चौधरी, जसविंदर सिंह गिल एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

 

 

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!