छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सेवा को मिला सम्मान ! संतोष यादव सहित 5 बीएसपी कर्मी किये गये सम्मानित l

दल्ली राजहरा

रविवार 1 जून 2025

भोज राम साहू 9893765541

कार्मिक विभाग लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा के द्वारा मुख्य महाप्रबंधक सभागार में दिनांक 30.05.2025 को सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री एम आर ठाकुर थे । कार्यक्रम में मई मांह में सेवानिवृत हो रहे 05 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम आर ठाकुर ने भिलाई इस्पात संयंत्र और खान समूह को दी गई l
सेवाओं के लिए सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी को धन्यवाद दिया एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन में योगदान के लिए उनकी सराहना की । कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्री एन के साहू महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं) एवं श्री एस आर बास्के,महाप्रबंधक राजहरा प्लांट ने सेवानिवृत कर्मचारी के स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन के लिए शुभकामना दी । कार्यक्रम में उपस्थित श्री जनक लाल मेश्राम सहायक महाप्रबंधक फील्ड गैरेज ने सेवानिवृत कर्मचारियो के द्वारा कंपनी को दी गई बहुमूल्य सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों के द्वारा भी सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं भविष्य में शारीरिक आर्थिक एवं पारिवारिक रूप से सुखमय जीवन व्यतीत करने की शुभकामनाएं दी गई । श्री तुषार राय चौधरी सहायक महाप्रबंधक कार्मिक विभाग ने सेवानिवृत कर्मचारियों को भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वस्त किया ।
संयुक्त खदान मजदूर संघ की ओर से उपस्थित राजेश साहू, बीएमएस यूनियन की ओर से लखन लाल चौधरी ,सीटू यूनियन की तरफ से प्रकाश क्षत्रिय एवम इंटक यूनियन की ओर से तिलक मानकर ने सेवानिवृत्ति पश्चात जीवन व्यतीत करने के तरीकों पर परामर्श दिया । कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में मुकेश सिंह पथरिया, कुंदन लाल पाटनवार, संतोष कुमार यादव, कचरू राम, माया बाई रामटेके उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन रतीश मिश्रा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी ने कियाl
एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री गिरीश कुमार मधरिया उपप्रबंधक कार्मिक ने दिया । इस अवसर पर एम डी चंद्राकर, संतराम साहू, हरक राम की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

               #संतोष कुमार यादव#

 

संतोष कुमार यादव जो 31 मई को सेवानिवृत हुए हैं l उन्होंने बताया कि 1995 में बीएसपी में सेवा की शुरुआत दल्ली माइंस फील्ड गैरेज से ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के रूप में किया था l और आज लगभग 30 वर्ष की सेवा उपरांत वहीं से सीनियर ऑपरेटर के रूप में सेवानिवृत्ति हुए हैं l यादव जी सामाजिक रूप से भी प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं l छत्तीसगढ़ समन्वय समिति में उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष रह चुके हैं तथा वर्तमान में सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा में अध्यक्ष पद पर हैं l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!