छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सभी शासकीय कार्यालय परिसरों एवं अन्य स्थानों पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनका समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए l :– कलेक्टर श्रीमती मिश्रा

दल्ली राजहरा

मंगलवार 3 जून 2025

भोज राम साहू 9893 765541

 

 

कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मानसून के आगमन के पश्चात् सभी शासकीय कार्यालय परिसरों एवं आवश्यक स्थानों में अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनका समुचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा कार्यालय प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय परिसरों एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर पौधरोपण हेतु स्थान चयनित कर इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिले में आयोजित सुशासन तिहार के दौरान जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए जिले में सुशासन तिहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सुशासन तिहार के तीनों चरणों के दौरान जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा पूरी निष्ठा, लगन एवं समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। वह निश्चित रूप से काबिले-तारीफ है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सभी शासकीय कार्यों एवं आयोजनों को सफलतापूर्वक संपादित कर बालोद जिले को सभी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने हेतु महती भूमिका अदा करेंगे। बैठक में आज जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में श्रीमती मिश्रा ने वृक्षारोपण अभियान को वर्तमान समय के अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य एवं सामयिक आवश्यकता बताते हुए सभी अधिकारियों को इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से अपने-अपने विभागों के अंतर्गत पौधरोपण हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पौधों की कमी नही होने देनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक लेकर पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट पहने अपने दुपहिया वाहनों में पेट्रोल भराने के लिए आने वाले लोगों को पेट्रोल नही देने के संबंध में दिशा-निर्देश हेतु निर्देशित किया। उन्होंने इस संबंध में सभी पेट्रोल पंपों में जानकारी भी प्रदर्शित कराने को कहा। बैठक में मिश्रा ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में उक्त सभी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!