छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
भारतीय जनता पार्टी राजहरा मंडल के कोषाध्यक्ष बने कैलाश चंद जैन !

दल्ली राजहरा
शनिवार 7 जून 2025
भोज राम साहू 9893765541
भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा मंडल की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख , दल्ली राजहरा भाजपा मंडल, कार्यकारणी की घोषणा की है l जिसमें कोषाध्यक्ष के रूप में कैलाश चंद जैन को महत्वपूर्ण पद मिला है l आप अभी वर्तमान में अनाज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हैं वा जेसीआई संस्था की पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं एवं समाज सेवक में आपका विशेष भूमिका रही है lइनके कोषाध्यक्ष बनने से व्यापारी वर्ग में भी उत्साह का माहौल है सभी वर्ग के लोगों ने उन्हें बधाइयां दी l प्रथम बार कोषाध्यक्ष बनने पर नगर के सभी संस्थाओं द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l