कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

योगेंद्र सिन्हा (अध्यक्ष भाजपा मंडल ) के हस्तक्षेप से हुआ किसान को लूटने वाले अधिकारी पर कार्यवाही व निलंबित ।

दल्ली राजहरा

शनिवार 24 जनवरी 2026

भोजराम साहू 9893 765541

 

हमारा छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है यहां की आत्मा किसान है । जहां किसान कई समस्याओं से उबर कर धान की उपज पैदा करता है । शुरू से बुवाई के समय पर बारिश ना होना फसल तैयार होने पर बारिश की फिर समस्या कुछ समय बाद फसल पर कीड़ों का प्रकोप , फसल पकने के समय फिर यही स्थिति और जब फसल काटने का समय आता है तो कभी पानी की कमी तो कभी पानी का अधिकता से किसान परेशान हो जाते हैं । अंत में जब सबसे लड़कर जब धान की पैदावार होती है तो मंडी में ले जाने में के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा धान को रिजेक्ट करने तो कभी धान को अधिक तौलने की मामला आ रहा है ।अंत में अन्नदाता कहे जाने वाले हमारे किसान जाए तो जाए कहां । ऐसी ही एक मामला जो संज्ञान में आया है वह किसान की बहादुरी और हिम्मत का कमाल है अगर ऐसे ही सभी किसान भाई जागरूक हो जाए तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की राम राज्य की कल्पना साकार होगी । 

 

ऐसे ही मामला आया है डौंडी ब्लॉक ,कुसुम कसा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हे कि मामला । जिसे योगेंद्र सिन्हा भाजपा मंडल अध्यक्ष के तत्परता से किसान को न्याय मिला और आरोपी अधिकारी को निलंबित किया गया है । लेकिन यह अकेले ही मामला नहीं है इस तरह से कई मामले और हो सकते हैं साथ ही दोषी अधिकारी भी अकेले नहीं हो सकते इस तरह की मामला का पूरी तरह से जांच कर इसकी पूरी सिंडिकेट को ही खत्म करना होगा तभी किसानों को न्याय मिल पाएगा ।

ग्राम साल्हे कृषि उपज मंडी का है जहां केशव राम साहू व मनसुख लाल साहू जो कि किसान है उस पर ग्राम सेवक के द्वारा दबाव बनाकर पैसा वसुला गया जिसकी जानकरी केशव राम साहू व मनसुख राम साहू ने भाजपा मंडल अध्यक्ष गाँधी (सिन्हा ) को लिखित आवेदन के रूप में दिया । आवेदन मिलने के पश्चात फोन के माध्यम से बालोद जिला के जिलाधीश श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को पूरी जानकारी दिया गया। 

 

जिस पर फोन पे के माध्यम से जो 15000 की राशि ट्रांसफर किया गया था उसका स्क्रीनशॉट व आवेदन को वाट्सअप किया । जिलाधीश ने नायब तहसीलदार के साथ एक टीम बनाकर मौक़े की जांच के लिए भेजा जिसमे दोनों पक्षों का बयान लिया गया । जिसमे केशव राम साहू ने 15 जनवरी दिन गुरुवार को 125 बोरी धान टेक्टर मे भर कर धान मंडी लें जा रहे थे जिसे ग्राम सेवक अर्श सिंह ने साल्हे कोकान रास्ते मे गाड़ी रोक कर थाना लें जाने की बात कही । नही तो 50000 की मांग किया गया । तब किसान ने 25000 देने की बात कही जिसमे 15000 अकॉउंट मे ट्रांसफ़र किया था और 10000 नगद दिया था और मनसुख लाल साहू से ग्राम सेवक के द्वारा 50000 मांगा था । जिसमे किसान के द्वारा 40000 तय हुआ जिसमे किसान ने ग्राम सेवक को घर बुला के पैसा दिया ।जिसका C C फुटेज किसान के पास निकाल के रखा हुआ है ।

जिसकी पूरी जानकरी किसान ने भाजपा मंडल अध्यक्ष गाँधी को दिया जिसे अनुभागीय अधिकारी सुरेश साहू व जिलाधीश श्रीमति दिव्या मिश्रा जी को दिया गया ।जिसमे कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसमें ग्रामीण विकास अधिकारी के ऊपर नियम 1965 नियम 3 के उल्लंघन का मामला उजागर हुआ तत्पश्चात 1966 ने नियम 9(1)के तहत उस भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर करवाई किया गया । जिस पर किसानों के द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष व शासन प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

 मंडल अध्यक्ष के कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मोदी सरकार ने कहा है कि हमारी सरकार पूर्णत: किसान हितैषी और मजदूरी हितैषी है यदि किसी के ऊपर कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी पद में हो भ्रष्टाचार का आरोप लगाता है तो उसकी जांच होगी । यदि वह दोषी पाया जाता है तो अधिकारियों या कर्मचारी पर पूर्णतः कार्यवाही की जाएगी । यह भारतीय जनता पार्टी की ईमानदार सरकार है , अब भाजपा सरकार में कोई भी दोषी व्यक्ति बकसा नहीं जाएगा  ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!