छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

विश्व योग दिवस पर शासकीय प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआंगोंदी द्वारा संयुक्त रूप से योग किया ग गया।

दल्ली राजहरा

रविवार 22 जून 2025

भोजराम साहू 9893765541

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व योग दिवस 2025-26 का अयोजन शासकीय प्राथमिक शाला कुआगोंदी , शास पूर्व माध्यमिक शाला कुआगोंदी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआंगोंदी द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में मनाया गया। कुआगोंदी आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं बच्चों ने भी शाला परिसर में सबके साथ योगाभ्यास किया।
प्रभारी शिक्षक श्री ओमप्रकाश भूआर्य एवं श्रीमती शिल्पी रॉय के नेतृत्व में योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया। सर्वप्रथम वार्मअप कराया गया फिर मंत्रोचारण सहित सूर्य नमस्कार के साथ योगाभ्यास प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात ताड़ासन, वृक्षासन , त्रिकोणासन, हस्तपादासन, उष्ट्रासन, वज्रासन , भुजंगासन, पश्चिमोत्तासन आदि के बाद प्राणायाम किया गया। सभी योगासन एवं प्राणायाम करने के नियम के साथ साथ इनसे जुड़े शारीरिक और मानसिक फायदे के बारे में भी बताया गया। प्राचार्य श्री एस खोबरागड़े जी ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित कर , उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले ग्रामीणों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!