छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदमतदाता दिवस

कांग्रेस नेत्री जेबा कुरैशी ने की दल्ली राजहरा नगर वासियों से रवि जायसवाल के पक्ष में मतदान करने की , कि अपील

दल्ली राजहरा

सोमवार 10 फरवरी 2025

भोजराम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी रवि जायसवाल एक नए विश्वास और ऊर्जा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर खड़ा हुआ है l उन्होंने दल्ली राजहरा को विकास के पथ पर लाने के लिए बेहतरीन विचार अपनी ओर से रखे हैं l

 

शिक्षा को लेकर रवि जायसवाल जी ने अपनी बहुत ही अच्छी सोच रखी है जो आज तक नहीं हो पाया था।स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने सोचा है, वो भी जल्द ही पूरा होगाऔर बेरोजगारी को लेकर जो उनकी सोच है , कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा,,

 

रवि जायसवाल जी के साथ सभी नगर की जनता एक नए विकास के लिए मैदान में उतरी है, एक नए इरादों के साथ।।ये रवि जायसवाल जी का वादा है नगर वासियों सेऔर पूरी जनता उनसे उम्मीद करती है ।रवि जायसवाल को अपना कीमती मतदान देकर भारी मतों से विजय बनाए,,और शहर को चमकाएं।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!