छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
राजहरा पुलिस का प्रशंसनीय कार्य “एक कदम यातायात जागरूकता की ओर….! “

दल्ली राजहरा रविवार 29 जून 2025
भोज राम साहू 98937 65541
➡️ 01. राजहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा है स्कूल कालेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम ।
➡️ 02. सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में छात्र/छात्राओं को किया गया जागरूक ।
➡️ 03. यातायात नियमों का उलंग्घान करने वालों के उपर किया जा रहा निरंतर कार्यवाही ।
➡️ 04. 5 दिवस में अब तक 80 वाहन चालको पर किया गया 33,300 रूपये की कार्यवाही ।
➡️ 05. आदतन निगरानी एवं गुण्डा बदमाश को थाना लाकर दिया गया समझाईश ।
➡️ 06. शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध न कर सही तरीके जीवन यापन करने का दिया गया निर्देश ।
🔥🌺समाचार🌺🔥